RBI ने क्रिप्टोकरेंसी को लेकर चिंता जताई : Shaktikanta Das

रिज़र्व  बैंक  ऑफ इंडिया  ( RBI ) के गर्वनर शक्तिकांत दास  (Shaktikanta Das ) ने गुरुवार को कहा कि केंद्रीय बैंक ने क्रिप्टोकरेंसीको लेकर अपनी चिंता से सरकार को अवगत कराया है।

टाइम्स नेटर्वक इंडिया इकोनोमिक की संगोष्ठी में अपना विचार रखते हुए गवर्नर ने कहा कि डिजिटिल करेंसी अलग चीज है और बाजार में क्रिप्टोकरेंसी के जरिए व्यापार किया जाना बिल्कुल अलग चीज।
 

BITCOIN
केंद्रीय बैंक ने क्रिप्टोकरेंसीको लेकर अपनी चिंता से सरकार को अवगत कराया है। (आईएएनएस )  

यह भी पढ़ें :- यूपी सरकार की एक और पहल, कुशीनगर में शुरू हुआ ‘बनाना फेस्टिवल’

केंद्रीय बैंक के गर्वनर के बयान का अभिप्राय यह था कि सरकार क्रिप्टोकरेंसी को लेकर एक विधेयक लाने वाली है और तब सभी क्रिप्टोकरेंसियों पर रोक लग सकती है।

उन्होंने कहा, “आरबीआई और सरकार वित्तीय स्थिरता के लिए प्रतिबद्ध है। हमने बाजार में क्रिप्टोकरेंसी के लिए व्यापार केए जाने को लेकर अपनी चिंता से सरकार को अवगत कराया है। सरकार ने इस मसले की जांच का आदेश दिया और इस बाबत जल्द ही फैसला लिया जाएगा।”
( AK आईएएनएस )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here