शराब की मांगों को देख आंध्र प्रदेश ने भी दामों में की 75% की भारी बढ़ोतरी

0
552
Source: Voice OF America

4 तारीख को तीसरे लोकडाउन की शुरुवात के साथ सरकार द्वारा शराब की बिक्री पर से पाबंदी हटा ली गयी थी। जिसके बाद पूरे देश भर से शराब के ठेकों के बाहर भारी मात्रा मे भीड़ की तस्वीर देखने को मिली थी। कहीं पर सोश्ल डिस्टैंसिंग का पालन किया गया तो कहीं पर इसकी धज्जियां उड़ाई गयी।

आपको बता दें की भीड़ और मांगों को देखते हुए 4 तारीख की शाम, दिल्ली सरकार द्वारा शराब की कीमतों मे 70 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी कर दी गयी है।

हालांकि शराब की दामों मे बढ़ोतरी का निर्णय आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा पहले ही ले लिया गया था, जिसके तहत आंध्र प्रदेश मे कल भी शराब को 25 प्रतिशत के बढ़े हुए दामों पर बेचा गया। लेकिन आज इस निर्णय मे बदलाव करते हुए आंध्र प्रदेश सरकार ने, शराब की कीमतों को 50 प्रतिशत तक और बढ़ा दिया है। मतलब ये है की अब शराब पीने के लिए लोगों को 75 प्रतिशत ज़्यादा रुपये चुकाने होंगे।

शराब की इस बढ़ोतरी पर लगातार लोगो की प्रतिक्रियाएँ आ रही है, ज़रूर पढ़ें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here