कनाडा में भी भारतीय दिखा रहे हैं अपना जलवा

सात पंजाबी कनाडाई लोगों ने ब्रिटिश कोलंबिया प्रांतीय चुनाव जीता है, जिनके नतीजे शनिवार देर रात घोषित किए गए। ये सभी प्रीमियर जॉन होर्गन की न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (एनडीपी) से हैं।

कनाडा canada
सात पंजाबी कनाडाई लोगों ने ब्रिटिश कोलंबिया प्रांतीय चुनाव जीता है। (Pixabay)

सात पंजाबी कनाडाई लोगों ने ब्रिटिश कोलंबिया प्रांतीय चुनाव जीता है, जिनके नतीजे शनिवार देर रात घोषित किए गए। ये सभी प्रीमियर जॉन होर्गन की न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (एनडीपी) से हैं।

विजेताओं में राज चौहान शामिल हैं जिन्हें एनडीपी ने 2021 के चुनाव से पहले बर्नबाय-एडमंड्स रीइलेक्शन के लिए नामित किया था। यह उनकी लगातार पांचवीं जीत है।

इसके अलावा चंडीगढ़ में जन्मी रचना सिंह ने दूसरी बार भी पंजाबी लिबरल दिलराज अटवाल को हराकर अपनी सरे ग्रीन टिम्बर्स सीट को बरकरार रखा।

पंजाबी मूल के अन्य विजेता डेल्टा नॉर्थ से रवि काहलों, रिचमंड-क्वींसबरो से अमन सिंह, सरे न्यूटन से हैरी बैंस, सरे फ्लीटवुड से जगरूप सिंह बराड़ और वैंकूवर-हेस्टिंग्स से निकी शर्मा हैं।

प्रांत के 42 वें आम चुनाव में शनिवार को ब्रिटिश कोलंबिया के मतदाताओं ने मतदान किया।

यह भी पढ़ें: आखिरी प्रेसिडेंशियल डिबेट में बाइडन का ट्रंप पर हमला

2001 में कनाडा पहुंची रचना सिंह ने कहा कि वह लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए काम करती रहेंगी।

एनडीपी नेता जगमीत सिंह ने एक ट्वीट में कहा, “ब्रिटिश कोलंबियाई लोगों ने देखा है कि कैसे एक एनडीपी सरकार परिवारों और लोगों के लिए काम करती है और, आज रात उन्होंने इसे एक शानदार समर्थन दिया है।”(आईएएनएस)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here