शाहरुख़ खान के 9 बेहतरीन डायलॉग्स

आज करोड़ों दिलों पर अपने अभिनय से छाप छोड़ देने वाले अभिनेता शाहरुख़ खान का 55वां जन्मदिन है। शाहरुख़ 80 से ज़्यादा फिल्मों में अपने अभिनय से देश विदेश में छा चुकें हैं।

0
298
शाहरुख़ खान Shahrukh Khan
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख़ खान। (Wikimedia Commons)

आज करोड़ों दिलों पर अपने अभिनय से छाप छोड़ देने वाले अभिनेता शाहरुख़ खान का 55वां जन्मदिन है। शाहरुख़ 80 से ज़्यादा फिल्मों में अपने अभिनय से देश विदेश में छा चुकें हैं। आज विदेशों में भी उनके अंदाज़ और डायलॉग्स की लोग नक़ल करते हैं। शाहरुख़ खान 14 फिल्मफेयर अवार्ड अपने नाम कर चुके हैं। आज उनके जन्मदिन उनके द्वारा कहे 9 बेहतरीन डायलॉग्स आपके सामने प्रस्तुत हैं:

1. ‘जब तक है जान’

“तेरी आँखों की नमकीन मस्तियाँ, तेरी हसी की बेपरवाह गुस्ताखियां… तेरी ज़ुल्फ़ों की लहराती अंगड़ाइयां, नहीं भूलूंगा मैं…जब तक है जान, जब तक है जान “

2. ‘वीर-ज़ारा’

“सरहद पार एक ऐसा शक्स है, जो आपके लिए अपनी जान भी दे देगा…”

3. येस-बॉस

“जोकर अगर बाज़ी बना सकता है, तो जोकर बाज़ी बिगाड़ भी सकता है…”

4. डॉन

“मेरा इंतज़ार तो ग्यारह मुल्कों की पुलिस कर रही है, लेकिन डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नही, नामुमकिन है…”

5. ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’

“it’s Alright सेनोरिटा, बड़े बड़े शहरों में छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं…”

6. ‘ओम शांति ओम’

” इतनी शिद्दत से मैंने तुम्हे पाने की कोशिश की है, कि हर ज़र्रे ने मुझे तुमसे मिलाने की साज़िश की है…”

7. ‘देवदास’

“कौन कम्बख्त बर्दाश्त करने के लिए पीटा है, हम तो पीते हैं कि यहाँ पर बैठ सकें, तुम्हे देख सकें, तुम्हे बर्दाश्त कर सकें…”

8. ‘मोहब्बतें’

“दुनिया में कितनी है नफ़रतें, फिर भी दिलों में हैं चाहतें। मर भी जाए प्यार वाले, मिट भी जाए यार वाले, ज़िंदा रहती है उनकी मोहब्बतें…”

9. ‘बाज़ीगर’

“कभी-कभी जीतने के लिए कुछ हारना भी पड़ता है, और हार कर जीतने वाले को बाज़ीगर कहते हैं…”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here