Serum Institute की दूसरी वैक्सीन सितंबर में हो सकती है लॉन्च

 दुनिया की सबसे बड़ी कोविड-19 वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने शनिवार को घोषणा की कि इस साल सितंबर तक कोवोवैक्स की लॉन्चिंग की उम्मीद है। अदार पूनावाला ने कहा, “कोवोवैक्स का परीक्षण आखिरकार भारत में शुरू हो गया है। यह वैक्सीन नोवावैक्स और सीरम इंस्टीट्यूट ( Serum Institute of India )  ऑफ इंडिया के साथ साझेदारी के माध्यम से तैयार की गई है।”

उन्होंने आगे कहा कि कोविड-19 ( COVID 19 ) के अफ्रीकी और यूके ( UK ) वैरिएंट के खिलाफ इसका परीक्षण किया गया है और इसकी कुल प्रभावकारिता 89 प्रतिशत है। “सितंबर 2021 तक लॉन्च होने की उम्मीद है!”
 

 

यह भी पढ़ें: किशोरों को ललचाने के लिए तंबाकू कंपनियां उठा रहीं हैं यह कदम 

नोवावैक्स ( Novavax ), जिसका मुख्यालय अमेरिका ( America ) में है, द्वारा विकसित यह वैक्सीन ( Vaccine )  प्रोटीन-आधारित कोविड-19 वैक्सीन है।

अगस्त 2020 में दोनों कंपनियों ने एक समझौते की घोषणा की जिसके तहत नोवावैक्स ने निम्न और मध्यम आय वाले देशों में वैक्सीन के निर्माण और आपूर्ति के लिए सीरम इंस्टीट्यूट को लाइसेंस दिया था। (A Kआईएएनएस )
 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here