राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडन ने भी प्रणब मुखर्जी के निधन पर ट्वीट कर जताया शोक, जानें क्या कहा

भारत के सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक मुखर्जी का सोमवार शाम को 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वह 2012 से लेकर 2017 तक भारत के राष्ट्रपति थे।

joe biden tweet on pranab mukherjee
राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडन ने प्रणब मुखर्जी को एक 'सच्चा जनसेवक' कहा है। (Joe Biden, Twitter)

भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए एक संदेश में अमेरिका की डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडन ने दिग्गज नेता को एक ‘सच्चा जनसेवक’ कहा है। अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति ने मंगलवार को ट्वीट किया, “राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी एक सच्चे जनसेवक थे, जिन्होंने वैश्विक चुनौतियों से निपटने में हमारे दोनों राष्ट्रों के संबंधों के महत्व पर गहरा विश्वास किया।”

उन्होंने कहा, “जिल (बाइडन की पत्नी) और मैं उनके निधन के बारे में सुनकर दुखी हैं। उनके प्रियजनों और भारतीय लोगों के लिए हमारी प्रार्थना।”

बाइडन ने पोस्ट के साथ एक फोटो भी डाला, जिसमें वह मुखर्जी के साथ नजर आ रहे हैं।”

यह भी पढ़ें: प्रणब मुखर्जी (1935-2020) : जन-जन के राष्ट्रपति (श्रद्धांजलि)

भारत के सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक मुखर्जी का सोमवार शाम को 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

वह 2012 से लेकर 2017 तक भारत के राष्ट्रपति थे।(आईएएनएस)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here