पहले जैसा नहीं रहा तालिबान, वह अब ज्यादा क्रूर हो चुका है : गनी

अफगानिस्तान में बढ़ती हिंसा के बीच राष्ट्रपति अशरफ गनी ने कहा है कि तालिबान जैसा 20 साल पहले होता था, उससे अब काफी बदल गया है।

afghanistan
अफगानिस्तान का रास्ट्रीय ध्वज(wikimedia commons)

 अफगानिस्तान में बढ़ती हिंसा के बीच राष्ट्रपति अशरफ गनी ने कहा है कि तालिबान जैसा 20 साल पहले होता था, उससे अब काफी बदल गया है। गनी ने कहा कि यह बदलाव नकारात्मक रहा है और समूह अब अधिक क्रूर हो चुका है। टोलो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, एक उद्घाटन समारोह के दौरान गनी ने रविवार को यह टिप्पणी की।

गनी ने कहा, उनमें (तालिबान उग्रवादी) क्या बदलाव आया है? वे अधिक क्रूर, अधिक दमनकारी, अधिक गैर-मुस्लिम हो गए हैं।

राष्ट्रपति गनी ने कहा, जब तक युद्ध के मैदान में स्थिति नहीं बदलती, तब तक वे सार्थक बातचीत में शामिल नहीं होंगे। इसलिए, हमें एक स्पष्ट रुख अपनाना चाहिए। इसके लिए देशव्यापी लामबंदी की जरूरत है।

US-Taliban Peace Agreement
गनी के अनुसार, युद्ध के मैदान में मुख्य समस्याओं में से एक सुरक्षा बल के सदस्यों को भुगतान में देरी है।(wikimedia commons)

गनी के अनुसार, युद्ध के मैदान में मुख्य समस्याओं में से एक सुरक्षा बल के सदस्यों को भुगतान में देरी है।

यह भी पढ़े : ‘जलवायु लक्ष्यों को पूरा करने में भारत की उल्लेखनीय प्रगति’ .

उन्होंने सरकारी अधिकारियों से भ्रष्टाचार से बचने और उन्हें अफगानिस्तान के सहयोगियों के बीच शमिंर्दा न करने की अपील भी की।

–(आईएएनएस-PS)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here