आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने छह शहरों में स्ट्रीट फूड की होम डिलीवरी के लिए जोमैटो के साथ हाथ मिलाया है। स्ट्रीट फूड वेंडर्स के लिए प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर निधि के एक हिस्से के रूप में मंत्रालय ने जोमैटो के साथ यह करार किया है ताकि स्ट्रीट फूड वेंडर्स को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए मार्केट उपलब्ध कराया जा सके। अपने एक बयान में मंत्रालय ने कहा कि शुरुआत में भोपाल, लुधियाना, नागपुर, पटना, रायपुर, वडोदरा इन छह शहरों के 300 वेंडर्स को जोमैटो के साथ ट्रेनिंग दी जाएगी।
यह भी पढ़ें – अल्पसंख्यकों के पवित्र स्थलों का नवीनीकरण कर रहा पाकिस्तान
बयान में कहा गया, “इन स्ट्रीट फूड वेंडर्स को पैन कार्ड बनवाने से लेकर एफएसएसएआई रजिस्ट्रेशन, खाने की कीमत का निर्धारण करना, प्रौद्योगिकी की सीख/पार्टनर ऐप का इस्तेमाल करना, साफ-सफाई से संबंधित जरूरी बातें, खाने की पैकिंग करना इत्यादि कई चीजें सिखाई जाएंगी। पहले चरण के सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद देश के अन्य हिस्सों में भी इसका विस्तार किया जाएगा।” (आईएएनएस )