पाकिस्तान में स्तन कैंसर रेट एशिया में सबसे ज्यादा : रिपोर्ट

एक मीडिया रिपोर्ट में सोमवार को यह जानकारी दी गई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 10 में से एक पाकिस्तानी महिला को स्तन कैंसर हो सकता है।

breast cancer awareness symbol pink ribbon
सांकेतिक चित्र । (Unsplash)

एशिया में पाकिस्तान में स्तन कैंसर की दर सबसे अधिक है, क्योंकि हर साल लगभग 90,000 महिलाएं इस बीमारी से ग्रसित होती है, जिनमें से 40,000 की मौत हो जाती है। एक मीडिया रिपोर्ट में सोमवार को यह जानकारी दी गई। डॉन न्यूज रिपोर्ट में कहा गया कि इसका खुलासा एक वेबिनार ‘ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस : गिव होप, सेव लाइव्स’ में वक्ताओं द्वारा किया गया था, जिसका आयोजन दक्षिण (कॉमसैट्स) में सतत विकास के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी आयोग द्वारा किया गया था।

अनुमान के मुताबिक, 10 में से एक पाकिस्तानी महिला को स्तन कैंसर हो सकता है।

यह भी पढ़े : एक ऐसी बर्फीली बस्ती जहाँ रहने के लिए आपको पहले सर्जरी करानी होगी

सेवानिवृत्त राजदूत फौजिया नसरीन, जो कि कॉमसैट्स की सलाहकार भी हैं, ने उन उपायों के महत्व पर जोर दिया जिन्हें समाज में कैंसर से संबंधित भय, जानकारी के अभाव को दूर करने उचित सुविधाओं, परिवार का समर्थन पाने के लिए उठाए जाने की जरूरत है।

स्वास्थ्य सेवा अकादमी में पूर्व एसोसिएट प्रोफेसर और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) पाकिस्तान में सलाहकार समीना नईम ने बीमारी से संबंधित रूढ़ियों और वर्जनाओं को हटाने पर जोर दिया। (आईएएनएस)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here