जब पीएम मोदी के भाई ने अमौसी एयरपोर्ट पर किया हाई वोल्टेज ड्रामा

यूपी की राजधानी के अमौसी एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी धरने पर बैठ गए। उन्होंने लखनऊ पुलिस पर आरोप लगाया कि उनके समर्थकों को हिरासत में लिया गया, और जब तब उनको रिहा नहीं किया जायगा, तब तक वह नहीं जाएंगे। काफी देर तक यह हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। अंत में खबर आयी कि उनके समर्थकों को छोड़ दिया गया, तो वो धरना समाप्त कर कार्यक्रम के लिए निकल गए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी किसी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रयागराज, जौनपुर व सुल्तानपुर जा रहे थे। वह अमौसी एयरपोर्ट पर उतरने के बाद यहां सड़क मार्ग से जाने वाले थे। इसकी जानकारी होने पर उनके सैकड़ों समर्थक वहां पहुंचे। जिन्हें एयरपोर्ट पर पुलिस ने बाहर ही रोक दिया। कुछ लोगों ने पुलिस से कहासुनी की तो उनको हिरासत में ले लिया गया। इसकी जानकारी एयरपोर्ट पर उतरने के बाद प्रहलाद मोदी को हुई, तो वह धरने पर बैठ गए और समर्थकों को रिहा करने की मांग करने लगे।

जब पीएम मोदी के भाई ने अमौसी एयरपोर्ट पर किया ड्रामा When PM Modi Brother sits on Dharna at Lucknow Airport
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी धरने के दौरान। 

उन्होंने पुलिस को चेतावनी दी कि अगर उनके समर्थक रिहा नहीं किये गये तो अनशन पर बैठ जाएंगे। मोदी ने कहा कि, “मैं यहां से उठूंगा नहीं। मैंने अन्न जल त्याग दिया है। मेरे कई साथी थे, तकरीबन 100 से ऊपर, उनकी गाड़ियां भी जब्त कर ली गई हैं। ऐसा मुझे पता चला है। मेरा यहां से प्रयागराज जाने का और रात को वापस आने का प्रोग्राम था, लेकिन पुलिस के कारण उसमें बाधा आ गई है। जब तक पुलिस मुझे आदेश की कॉपी नहीं देती है, मैं नहीं हटूंगा।”

यह भी पढ़ें – कांग्रेस का एक और विवादित बयान!

हालांकि पुलिस का कहना है कि किसी भी समर्थक को न तो रोका गया और न ही हिरासत में लिया गया। (आईएएनएस)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here