वेस्टर्न रेलवे ने ‘सोलर पावर’ के इस्तेमाल से बचाया बड़ी रकम

मुंबई संभाग में, रूफटॉप पावर प्लांट चर्चगेट, मुंबई सेंट्रल टर्मिनस, दादर टर्मिनस, बांद्रा टर्मिनस और ठाणे व पालघर जैसे स्टेशनों में लगाए गए हैं।

Money saving with Solar power
वेस्टर्न रेलवे ने 3 करोड़ रुपये के बिजली बिल की बचत की है। (Western Railway, Twitter )

वेस्टर्न रेलवे(डब्ल्यूआर) ने दावा किया है कि उसने अपने नेटवर्क के 75 स्टेशनों पर सोलर पॉवर लगाकर करीब 3 करोड़ रुपये के बिजली बिल की बचत की है। एक अधिकारी ने यहां बुधवार को यह जानकारी दी। डब्ल्यूआर के प्रमुख प्रवक्ता सुमित ठाकुर ने कहा, “ये रूफटॉप सोलर प्लांट 8.67 मेगावाट का पावर जेनरेट करते हैं, जिससे मौजूदा वित्तीय वर्ष में अच्छी-खासी बचत हुई है। इसके इलावा इससे 2030 से पहले ‘नेट जीरो कार्बन एमिसन रेलवे’ के लक्ष्य को हासिल करने में भी मदद पहुंचा रहा है।”

यह भी पढ़ें- पैंगोंग झील के पास चीन ने की घुसपैठ की कोशिश, क्या रहा नतीजा?

सोलर प्लांट्स मुंबई के 22 स्टेशनों, रतलाम में 34 स्टेशनों, राजकोट में आठ स्टेशनों, वड़ोडरा में छह स्टेशनों में लगाए गए हैं। इसके अलावा इसे अहमदाबाद और भावनगर में भी लगाया गया है।

मुंबई संभाग में, रूफटॉप पावर प्लांट चर्चगेट, मुंबई सेंट्रल टर्मिनस, दादर टर्मिनस, बांद्रा टर्मिनस और ठाणे व पालघर जैसे स्टेशनों में लगाए गए हैं।


रूफटॉप पावर प्लांट से वेस्टर्न रेलवे ने बड़ी बचत की है। (सांकेतिक तस्वीर, Twitter)

ठाकुर ने कहा कि 2030 तक, भारतीय रेलवे 33 अरब यूनिट्स के लिए सभी ऊर्जा जरूरतों की पूर्ति के मद्देनजर सोलर पावर का उत्पादन करने के लिए तैयार है।

इसे प्राप्त करने के लिए, भारतीय रेलवे ने 51,000 हेक्टेयर के अपने खाली और गैर-अतिक्रमित भूमि पर 2030 तक 20 गीगावाट के सोलर प्लांट्स को इंस्टाल करने की योजना बनाई है।

ठाकुर ने कहा, “इसी तरह, भारतीय रेलवे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर ‘ग्रीन मोड ऑफ ट्रांसपोर्टेशन’ के लक्ष्य को सुनिश्चित करने के लिए 2023 तक अपने सभी लाईनों का 100 फिसदी विद्युतीकरण करने की उम्मीद करता है।”(आईएएनएस)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here