अच्छी पारी को शतक में तब्दील नहीं कर पा रहे हैं Virat Kohli

भारतीय कप्तान विराट कोहली ( Virat Kohli ) वनडे में अच्छा स्कोर करने में सफल रहे हैं लेकिन हाल के दिनों में वह इन पारियों को शतक में तब्दील नहीं कर पा रहे हैं। 32 वर्षीय कोहली पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के वनडे में 49 शतकों से छह शतक दूर हैं। कोहली ने अबतक 43 शतक जड़े हैं। उन्होंने आखिरी बार 14 अगस्त 2019 को त्रिनिदाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 114 रन बनाए थे। इसके बाद से अबतक उनके बल्ले से वनडे में शतक नहीं निकला है।

हालांकि उनका औसत 45.85 का रहा है और उन्होंने इस दौरा 14 पारियों में आठ अर्धशतक जड़े हैं। वह कई बार शतक के करीब पहुंचे लेकिन शतक बनाने से चूक गए।

इंग्लैंड (England ) के खिलाफ दूसरे मुकाबले में कोहली ने 66 रन बनाए और वनडे में लगातार चार अर्धशतक पूरे किए। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में 56 रन बनाए थे। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने 89 और 63 रन बनाए थे।

एक जनवरी 2019 से 12 अगस्त 2019 तक कोहली ने 22 पारियों में पांच शतक जड़े थे और उस वक्त ऐसा लग रहा था कि वह वनडे में सचिन के सर्वाधिक शतकों के रिकॉर्ड को जल्द पीछे छोड़ देंगे।
 

यह भी पढ़ें :- रोहित और धवन पहले ODI में ओपनिंग करने उतरेंगे : कोहली

इससे पहले 2018 के कलेंडर वर्ष में कोहली ने 14 मैचों में छह शतक ठोके थे। 2017 में 26 वनडे में उन्होंने छह और 2016 में 10 पारियों में तीन शतक जड़े थे।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोहली नवबंर 2019 के बाद एक भी शतक बनाने में नाकाम रहे हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ गुलाबी गेंद से खेले गए मुकाबले में शतक जड़ा था।

शुक्रवार को कोहली नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए 10,000 से ज्यादा रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया (Australia )  के पूर्व बल्लेबाज रिकी पोंटिंग के बाद दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
( AK आईएएनएस )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here