अपने देश के नागरिकों के बीच स्वास्थ्य की महत्ता के बारे में जागरुकता लाना चाहती हूं : वाणी कपूर

"बॉलीवुड में आने से पहले से ही समग्र जीवन शैली मेरे जीवन का एक अहम हिस्सा रही है। मेरे लिए हमेशा से स्वस्थ जीवन शैली अपनाना, बाहर काम करना और सही भोजन करना पहली प्राथमिकता रही है।

अभिनेत्री वाणी कपूर (Vaani kapoor) ने कहा है कि वह भविष्य में स्वास्थ्य (Health) और पोषण के क्षेत्र में काम करना चाहती हैं। वाणी ने कहा, “बॉलीवुड में आने से पहले से ही समग्र जीवन शैली (Life Style) मेरे जीवन का एक अहम हिस्सा रही है। मेरे लिए हमेशा से स्वस्थ जीवन शैली अपनाना, बाहर काम करना और सही भोजन करना पहली प्राथमिकता रही है। मैं इस क्षेत्र में कुछ बनाना चाहती हूं, काम करना चाहती हूं। आने वाले सालों में इस क्षेत्र में भी कदम रखूंगी और इसके लिए मैं कई साल से रिसर्च भी कर रही हूं।”

वाणी (Vaani) ने आगे कहा, “मैं अपने देश के नागरिकों के बीच स्वास्थ्य की महत्ता के बारे में जागरुकता लाना चाहती हूं क्योंकि हमेशा स्वस्थ रहना हम सभी के लिए पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। वैसे भी यह काम करना बहुत मुश्किल नहीं है और इसमें ज्यादा समय भी नहीं लगता है।

स्वस्थ रहना हम सभी के लिए पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। (सांकेतिक चित्र।,Unsplash)

मेरे पास इस क्षेत्र में काम करने को लेकर कई रोमांचक विचार हैं, लेकिन अभी इस बारे में बात करना जल्दबाजी होगी। साथ ही मुझे लोगों के लिए एक उदाहरण भी पेश करना होगा, ताकि वो मेरे विजन पर भरोसा करें।”

यह भी पढ़े :- मैं सीआईएसएफ गुवाहाटी रेजिमेंट के सभी मेजर और सैनिकों को बधाई देना चाहता हूं : आयुष्मान खुराना

काम को लेकर बात करें तो वाणी कपूर की अगले कुछ महीनों में 3 बैक-टू-बैक फिल्में- बेलबॉटम, शमशेरा और चंडीगढ़ करे आशिकी रिलीज होने वाली हैं। (आईएएनएस-SM)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here