यूएई : भारतीय लड़के ने हवाईजहाजों की ‘पूंछ’ पहचानकर बनाया रिकॉर्ड

गल्फ न्यूज की रिपोर्ट में कहा गया है कि मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले 12 साल के सिद्धांत गम्बर का नाम पहले 'इंडिया बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्डस' में दर्ज हुआ था। पिछले महीने उसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हो गया।

world record _रिकॉर्ड
12 साल के सिद्धांत गम्बर के नाम हुआ गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड । (Twitter )

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में रहने वाले एक भारतीय लड़के ने एक मिनट में सबसे ज्यादा हवाईजहाजों के पिछले हिस्से को पहचानने का गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड बनाया है। गल्फ न्यूज की रिपोर्ट में कहा गया है कि मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले 12 साल के सिद्धांत गम्बर का नाम पहले ‘इंडिया बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्डस’ में दर्ज हुआ था। पिछले महीने उसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हो गया।

दुनिया की शीर्ष 100 सबसे ऊंची इमारतों की पहचान करने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति के तौर पर भी सिद्धांत का नाम इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस में दर्ज है।

यह भी पढ़ें : केबीसी के सवाल पर बिग बी के खिलाफ एफआईआर दर्ज

उन्होंने गल्फ न्यूज को बताया, “बचपन से ही मैं अपने पिता के साथ मिलकर प्लास्टिक के टुकड़ों को जोड़कर (लेगो बफ) कई तरह के मॉडल, रॉकेट, हवाईजहाज, गाड़ियां और इमारतें आदि बनाते थे। इससे मैं कई सारे हवाईजहाजों के पिछले हिस्सों को पहचानने लगा था। मेरी मां भी इस काम में मेरी मदद करती थी।” गम्बर अब आसानी से करीब 300 हवाईजहाजों की ‘पूंछ’ पहचान सकता है। (आईएएनएस)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here