पहले के विलेन में नकारात्मकता अपने चरम पर होती थी : पंकज त्रिपाठी

वेब शो 'सेक्रेड गेम्स' में गुरुजी और 'मिर्जापुर' में कालीन भईया के किरदार को अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने बखूबी निभाया है, जिन्हें दर्शकों और आलोचकों द्वारा खूब सराहा भी गया है।

वेब शो ‘सेक्रेड गेम्स’ (Sacred games) में गुरुजी और ‘मिर्जापुर (Mirzapur)’ में कालीन भईया के किरदार को अभिनेता पंकज त्रिपाठी (Pankaj tripathi) ने बखूबी निभाया है, जिन्हें दर्शकों और आलोचकों द्वारा खूब सराहा भी गया है।

अभिनेता का कहना है कि वह अपने निभाए जा रहे हैं नकारात्मक (Negative) किरदारों में हंसी का थोड़ा सा तड़का भी लगा देते हैं ताकि इनमें नकारात्मकता (Negativity) की चरम सीमा न देखने को मिले। पंकज कहते हैं, “मैं जान-बूझकर इस तकनीक का इस्तेमाल करता हूं कि मेरे निभाए जा रहे किरदार नकारात्मकता की चरम सीमा तक न पहुंचे।

‘मिर्जापुर में कालीन भईया के किरदार को अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने बखूबी निभाया है| (सांकेतिक चित्र, ट्विटर)

इंसानी स्वभाव के दो पहलू होते हैं – अच्छा और बुरा, जिसमें असंतुलन तो हो सकता है, लेकिन एक पक्ष के मुकाबले दूसरा कभी भी शून्य नहीं हो सकता है।”
 

यह भी पढ़े :- फिटनेस से मतलब मन, शरीर और आत्मा का संतुलन है: दीपिका पादुकोण

वह आगे कहते हैं, “पहले के विलेन में नकारात्मकता अपने चरम पर होती थी। मुझे लगता है कि कॉमेडी (Comedy) और कुछ-कुछ हंसी-मजाक के जरिए हमें इसके दूसरे पहलू पर भी गौर फरमाना चाहिए ताकि ये यथार्थ लगे, लोग इनसे आसानी से जुड़ सके।” (आईएएनएस-SM)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here