राजनीति में आने को लेकर क्या सोचते हैं सोनू सूद?

सोनू सूद ने कहा, "अगर एक बार मैं राजनीति में प्रवेश कर लिया, तो मैं अपना 100 प्रतिशत दूंगा, मैं यकीन दिलाता हूं कि मेरी वजह से किसी को परेशानी नहीं होगी।"

Sonu Sood in no hurry to run in election
अभिनेता सोनू सूद, (Wikimedia Commons)

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद का कहना है कि वह राजनीति में आने के लिए तैयार नहीं हैं, वह बतौर अभिनेता बहुत आगे जाना चाहते हैं। अपना विचार व्यक्त करते हुए सोनू सूद ने कहा, “मुझे पिछले 10 साल से एक राजनीतिक पार्टी से जुड़ने का ऑफर दिया जा रहा है। बहुत से लोगों ने कहा कि मैं एक अच्छा लीडर बन सकता हूं, पर मैं एक अभिनेता की तरह महसूस करता हूं। मुझे बहुत आगे जाना है। अभी भी मुझे बहुत सारी चीजें करनी हैं, जो मैं करना चाहता हूं। राजनीति में कभी भी प्रवेश कर सकता हूं, लेकिन मैं दो नाव पर पैर रखने वालों में से नहीं हूं।”

यह भी पढ़ें: ..जब अक्षय कुमार ने चखी हाथी के मल की चाय

उन्होंने कहा, “अगर एक बार मैं राजनीति में प्रवेश कर लिया, तो मैं अपना 100 प्रतिशत दूंगा, मैं यकीन दिलाता हूं कि मेरी वजह से किसी को परेशानी नहीं होगी। मैं सबकी परेशानी ठीक कर दूंगा। मैं समय भी दूंगा, इसलिए अभी मैं इसके लिए तैयार नहीं हूं। मैंने किसी भी पार्टी से पूछकर या सलाह लेकर लोगों की मदद नहीं की, मैंने ये सब अपने इच्छा से की।”

उन्होंने आगे कहा, “मुझे याद है कि जब हमने उन सभी प्रवासियों को देखा था, जब वे देशभर में लाखों की संख्या में पैदल अपने घरों के लिए पलायन कर रहे थे। मुझे लगता है कि हर कोई उन ²श्यों को देखकर परेशान था, उस समय हमने लगभग 45,000 लोगों को प्रतिदिन भोजन की व्यवस्था करवाई थी।”(आईएएनएस)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here