वुहान प्रयोगशाला से वायरस फैलाव के “कथन” को लेकर उठाए गए सवाल

विश्व स्वास्थ्य संगठन के विशेषज्ञ दल द्वार , वुहान प्रयोगशाला का दौरा किया गया। रूसी मीडिया स्पूतनिक द्वारा वायरस फैलाव के कथन को लेकर सवाल उठाए गए, परंतु पीटर दास्जग द्वारा कहा गया कि वह इस प्रयोगशाला से परिचित हैं , इसकी आलोचना करना विडंबनापूर्ण है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के विशेषज्ञ दल 3 फरवरी को वुहान वायरस अनुसंधान प्रतिष्ठान में चार घंटे ठहरा। उन्होंने वुहान वायरस प्रयोगशाला का दौरा भी किया।

रूसी मीडिया स्पुतनिक द्वारा 4 फरवरी को जारी खबर के अनुसार डब्ल्यूएचओ के विशेषज्ञ दल के सदस्य, रूसी सेंट पीटर्सबर्ग के पाश्चर अनुसंधान प्रतिष्ठान के उपाध्यक्ष, महामारी विज्ञान के पीएचडी व्लादिमीर डेडकोव ने इस यात्रा के बाद वुहान प्रयोगशाला से वायरस के फैलाव के कथन पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि वुहान प्रयोगशाला में उपकरण बहुत अच्छे हैं। मैं मुश्किल से कल्पना कर सकता हूं कि यहां से कुछ लीक हो सकता है? मैंने इस प्रयोगशाला का दौरा किया, और साथियों के साथ इस प्रयोगशाला के प्रबंध पर चर्चा भी की। सभी सुव्यवस्थित रूप से चल रहे हैं। मैं नहीं जानता कि कौन उनकी आलोचना कर रहे हैं?

विषाणु विज्ञान के वुहान संस्थान।(VOA)

विशेषज्ञ दल के और एक सदस्य पीटर दास्जक ने भी यह कहा है कि मैं इस प्रयोगशाला से बहुत परिचित हूं। यहां वैज्ञानिक अनुसंधान की बहुत श्रेष्ठ उपलब्धियां प्राप्त हैं। शायद इस प्रयोगशाला में किया गया अनुसंधान वायरस के फैलाव की वास्तविकता से बहुत नजदीक है, इसलिये कुछ लोगों ने इसकी आलोचना की और बदनाम भी किया। यह एक बहुत विडंबनापूर्ण बात है।

यह भी पढ़े :- कोविड राहत पैकेज पर बयान से कमला हैरिस की फजीहत

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनबिन ने 3 फरवरी को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में परिचय देते हुए कहा कि अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञ दल ने चीन के साथ कारगर रूप से विचार-विमर्श किया। उन्होंने अस्पताल, बाजार, रोग नियंत्रण केंद्र आदि जगहों का दौरा किया। संबंधित काम सुचारु रूप से जारी हैं।(आईएएनएस)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here