आखिर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ‘सीरियस मेन’ उपन्यास क्यों नहीं पढ़ा?

हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई फिल्म 'सीरीयस मेन' नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी ने बाकमाल अभिनय किया है। मगर अपनी अंग्रेजी की वजह से वह उस पर लिखी उपन्यास को न पढ़ सके।

नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी didn't read the novel of serious men
हाल ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई नवाज़ की फिल्म 'सीरियस मेन'। (Facebook)

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की इस समय सुधीर मिश्रा निर्देशित फिल्म ‘सीरियस मेन’ में निभाई गई भूमिका के लिए खासी सराहना हो रही है। लेकिन अभिनेता ने यह कहकर सबको चौंका दिया कि उन्होंने वह पुस्तक ही नहीं पढ़ी है, जिस पर यह फिल्म बनी है। मिश्रा की फिल्म मनु जोसेफ की इसी नाम की किताब पर बनी है। यह किताब एक गुप्तचर की कहानी पर आधारित है।

यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार मुझे सुबह के 5:45 बजे एक रेडियो शो पर लेकर गए थे: राणा दग्गुबाती

नवाजुद्दीन ने कहा, “भावेश और सुधीर सर ने इसकी स्क्रिप्ट बहुत अच्छी तरह से लिखी है, उस समय मुझे पता ही नहीं था कि इस नाम का एक उपन्यास भी है। तब, मैंने इसे पढ़ना शुरू किया, लेकिन जैसा कि आप लोग जानते हैं मेरी अंग्रेजी पर अच्छी कमांड नहीं है। लिहाजा मैं डिक्शनरी लेकर इसे पढ़ने बैठा और दो घंटे में तीन पेज पढ़े। बस, फिर इसके बाद छोड़ दिया। ऐसे में पूरी शूटिंग के दौरान स्क्रिप्ट ही मेरे लिए तारणहार थी।”

नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस फिल्म में आकाश दास, श्वेता बसु प्रसाद, नासर और इंदिरा तिवारी भी हैं।(आईएएनएस)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here