एक शतक से कई रिकॉर्ड अपने नाम कर गए राहुल

किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच हुए आईपीएल मैच में कप्तान लोकेश राहुल ने शतक जड़कर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।

KL Rahul new records
लोकेश राहुल, कप्तान 'किंग्स इलेवन पंजाब' (Kings XI Punjab, Twitter)

 किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने गुरुवार को आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ शतक लगा आईपीएल में कुछ रिकार्ड अपने नाम किए हैं। राहुल ने 69 गेंदों पर नाबाद 132 रन बनाए। यह स्कोर आईपीएल में किसी भी भारतीय द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है। इसी के साथ राहुल ने आईपीएल में अपने 2000 रन पूरे किए।

राहुल से पहले ऋषभ पंत के नाम यह रिकार्ड था। पंत ने नाबाद 128 रन बनाए थे। राहुल का यह आईपीएल में दूसरा और टी-20 में चौथा शतक है।

यह भी पढ़ें: हमने अपनी रणनीति को अच्छे से लागू किया : रोहित शर्मा

इसी के साथ राहुल आईपीएल में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। इस मामले में उन्होंने आठ साल के सचिन तेंदुलकर के रिकार्ड को तोड़ा है।

राहुल ने 60वीं पारी में 2000 रन पूरे किए जबकि सचिन ने इतने रन बनाने के लिए 63 पारियां ली थीं।(आईएएनएस)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here