भारतीय महिला टीम को ऊंचाईयों पर पहुंचाने के लिए उत्सुक हूं : पवार

भारतीय महिला टीम के मुख्य कोच बनने के बाद रमेश पवार ने ट्वीट कर कहा है कि, वह टीम को नई ऊंचाईयों पर ले जाने के लिए उत्सुक हैं।

Indian women's cricket team
भारतीय महिला टीम के मुख्य कोच बने रमेश पवार| (ट्विटर)

भारतीय महिला टीम (Indian women’s cricket team) के मुख्य कोच बनने के बाद रमेश पवार (Ramesh Powar) ने कहा है कि वह टीम को नई ऊंचाईयों पर ले जाने के लिए उत्सुक हैं।

पवार पूर्व भारतीय क्रिकेटर डब्ल्यूवी रमन की जगह महिला टीम के कोच बनाए गए हैं।

कोच बनने के बाद पवार ने ट्वीट कर कहा, “भारतीय महिला क्रिकेट को नई ऊंचाईयों पर ले जाने के लिए उत्सुक हूं। सीएसी और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का मुझे यह अवसर प्रदान करने के लिए धन्यवाद।”

रमन ने पवार को बधाई देते हुए कहा, “महिला टीम का कोच पर आपको शुभकामनाएं। महिला टीम की खिलाड़ियों को आपके नेतृत्व में खेलते देखने के लिए उत्सुक हूं।”

बीसीसीआई (BCCI) और क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने गुरुवार को रमन की जगह पवार को महिला टीम का कोच नियुक्त किया था।

यह भी पढ़ें :- मानसिक दबाव से निकलने के लिए एथलीटों का प्रशिक्षण जरूरी : वीके सिंह

इस पद के लिए बीसीसीआई के पास 35 से ज्यादा आवेदन आए थे। लेकिन बोर्ड ने पवार को उपयुक्त उम्मीदवार चुना। पवार ने भारत (India) के लिए दो टेस्ट और 31 वनडे मैच खेले हैं। (आईएएनएस-SM)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here