कनाडा में रह रहे भारतीय प्रवासी आंसू गैस के गोले और पानी की तेज धार से हैरान हैं

नए कृषि कानूनों के विरोध में राष्ट्रीय राजधानी आ रहे किसानों के शांतिपूर्ण मार्च को रोकने के लिए सुरक्षा बलों द्वारा हो रही क्रूरता के खिलाफ कनाडा में रह रहे प्रवासी भारतीयों ने विरोध भावना प्रकट की है।

Indian diaspora living in Canada are shocked by tear gas shells and sharp currents of water
किसान नए कृषि कानूनों का शांतिपूर्ण विरोध कर रहे हैं। (IANS, Twitter)

By – विशाल गुलाटी

नए कृषि कानूनों के विरोध में राष्ट्रीय राजधानी आ रहे किसानों के शांतिपूर्ण मार्च को रोकने के लिए सुरक्षा बलों द्वारा आंसू गैस के गोले दागने और पानी की तेज धार छोड़ने जैसी ‘क्रूरता’ ने कनाडा में रह रहे प्रवासी भारतीयों को चिंतित और हैरान कर दिया है।

उन्होंने भारत सरकार से किसानों के साथ एक खुली बातचीत करने को कहा है क्योंकि ये मामला उनकी आजीविका को प्रभावित करने वाला है।

कनाडा के रक्षा मंत्री हरजीत सज्जन

किसानों के समर्थन में आए कनाडा के रक्षा मंत्री हरजीत सज्जन ने कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों के साथ क्रूर होने की खबरें बहुत परेशान करने वाली थीं।

उन्होंने रविवार को ट्वीट कर कहा, “मेरे कई मतदाताओं के परिवार वहां रहते हैं और वे अपने प्रियजनों की सुरक्षा के लिए चिंतित हैं। स्वस्थ लोकतंत्र शांतिपूर्ण प्रदर्शन की अनुमति देता है। मैं इसमें शामिल लोगों से आग्रह करता हूं कि वे इस मौलिक अधिकार को बनाए रखें।”

यह भी पढ़ें – राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में किसान संगठनों की हुंकार, ‘हम एक हैं’

कनाडा के ब्रैंपटन साउथ की सांसद सोनिया सिद्धू

कनाडा के ब्रैंपटन साउथ की सांसद सोनिया सिद्धू ने ट्वीट किया, “मुझे भारत के हालातों के बारे में ब्राम्पटन साउथ में कई मतदाताओं से संदेश मिले। मेरे क्षेत्र के निवासियों ने मुझे बताया कि वे पंजाब के किसानों के विरोध के बारे में कितने चिंतित हैं। मैं उनकी चिंताओं से चिंतित हूं और आशा करती हूं कि स्थिति शांति से हल हो जाएगी।”

ब्रैंपटन (उत्तर) की सांसद रूबी सहोता

ब्रैंपटन (उत्तर) की सांसद रूबी सहोता ने भी ट्वीट किया, “एक स्वतंत्र और न्यायपूर्ण समाज में बल प्रयोग की धमकी के बिना उनके कारण की वकालत करने में सक्षम होना चाहिए। फोटो में भारतीय किसानों पर बरती जा रही क्रूरता बहुत ही निराशाजनक है।”

कनाडा के न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जगमीत सिंह

वहीं कनाडा के न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जगमीत सिंह ने ट्वीट किया, “मैं पंजाब और पूरे भारत के किसानों के साथ खड़ा हूं और मैं भारत सरकार से आह्वान करता हूं कि वे हिंसा के बजाय शांतिपूर्ण संवाद करें।”

इंडो-कनाडाई राजनेता गुरूतन सिंह

मूल रूप से किसान परिवार से आने वाले इंडो-कनाडाई राजनेता गुरूतन सिंह ने कहा, “मैं किसानों के परिवार से आता हूं। मुझे लगता है कि किसानों की पीड़ा और संघर्ष को समझा जाना चाहिए। किसान हमारे समाज की रीढ़ हैं। वे शहरों को भोजन देते हैं।”

अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए – Farmers Protesting in Punjab Observe ‘Black Diwali’

कनाडा के सांसद टिम उप्पल

कनाडा के सांसद टिम उप्पल ने पोस्ट किया, “भारत के किसान सुनने और सम्मान के लायक है।”

बता दें कि किसान 3 कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि ये कानून न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) प्रणाली को खत्म कर देगा और वे बड़े कॉपोर्रेट संस्थानों की दया पर निर्भर हो जाएंगे। (आईएएनएस)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here