Dubai में बसे भारतीय लड़के ने एक घंटे में पढ़ी 20 किताबें

दुबई में बसे एक पांच साल के भारतीय बच्चे ने किताबें पढ़कर अपने नाम एक नया रिकॉर्ड बनाया ।

दुबई में बसे एक पांच साल के भारतीय बच्चे ने एक घंटे में 20 किताबें पढ़कर अपने नाम एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। गुरुवार को मीडिया रिपोर्ट में इसकी सूचना मिली है। गल्फ न्यूज की रिपोर्ट में कहा गया, मूल रूप से केरल के निवासी आयुष के. एस. ‘इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में सराहनीय अंदाज में अपना नाम शामिल करने में कामयाब रहे हैं। जेएएस इंटरनेशनल स्कूल में किंडरगार्डेन स्टूडेंट आयुष का अपना एक यूट्यूब चैनल भी है, जो किताबों को पढ़ने पर ही आधारित है। इस चैनल का नाम ‘रिडिंग रूम बाय आयुष’ है।

गल्फ न्यूज ने आयुष के पिता सुपल के.जी. के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा, “दुनियाभर से आयुष को लेखकों व कहानीकारों का कॉल आता है, जो उसे अपने चैनल पर अपनी किताबों को पढ़ने के लिए कहते हैं। आयुष को किताबें पढ़ने में काफी मजा आता है और वह न्यूजपेपर भी पढ़ता है। हमें उसे काफी सारी किताबें खरीदकर देनी पड़ती है। आखिरी बार हमने उसे एक साथ 40 किताबें खरीदकर दी थी, जिसे उसने झटपट पढ़ लिया।” (आईएएनएस )
 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here