‘जलवायु लक्ष्यों को पूरा करने में भारत की उल्लेखनीय प्रगति’

ऊर्जा मंत्री आर.के. सिंह ने प्रति व्यक्ति (ग्रीन हाउस गैस) जीएचजी उत्सर्जन विश्व औसत से अधिक उत्सर्जन करने वाले जी20 देशों से आग्रह किया है कि वे अपने उत्सर्जन को कम करें और उन्हें अगले कुछ वर्षों में विश्व औसत पर लाने का प्रयास करे

raj kumar singh
ऊर्जा मंत्री राज कुमार सिंह (wikimedia commons)

ऊर्जा मंत्री आर.के. सिंह ने प्रति व्यक्ति (ग्रीन हाउस गैस) जीएचजी उत्सर्जन विश्व औसत से अधिक उत्सर्जन करने वाले जी20 देशों से आग्रह किया है कि वे अपने उत्सर्जन को कम करें और उन्हें अगले कुछ वर्षों में विश्व औसत पर लाने का प्रयास करे, जो कुछ हद तक कार्बन स्पेस को खाली कर देगा और विकासशील देशों की आकांक्षाओं को पूरा करेगा। शुक्रवार को नेपल्स में इटालियन प्रेसीडेंसी के तहत आयोजित जी20 ऊर्जा और जलवायु संयुक्त मंत्रिस्तरीय बैठक 2021 के दौरान वर्चुअल बोलते हुए, सिंह ने कहा, ” जी 20 राष्ट्र इस दिशा में तत्काल कदम उठाएं ताकि विश्व समुदाय एक बेहतर ग्रह छोड़ने के लिए हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए सही रास्ते पर रहे।”

राष्ट्रीय स्तर पर निर्धारित योगदान (एनडीसी) पेरिस समझौते के केंद्र में हैं, जिसके लिए प्रत्येक देश को 2020 के बाद की जलवायु क्रियाओं की रूपरेखा और संचार की आवश्यकता होती है। एनडीसी के तहत, भारत ने 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा से कुल स्थापित क्षमता का 40 प्रतिशत और 2005 के स्तर से अपने उत्सर्जन को 33-35 प्रतिशत तक कम करने के लिए प्रतिबद्ध किया है।

जी20 सम्मलेन (wikimedia commons)

सिंह ने जी20 मंत्रिस्तरीय बैठक में कहा कि 2030 तक उत्सर्जन में 33-35 प्रतिशत की लक्षित कमी के मुकाबले, भारत ने पहले ही 2005 के स्तर पर 28 प्रतिशत की उत्सर्जन में कमी हासिल कर ली है और इस गति से, यह 2030 से पहले अपनी एनडीसी प्रतिबद्धताओं को पार करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

यह भी पढ़े : भारत, बांग्लादेश ने साझेदारी को मजबूत करने की प्रतिबद्धता की पुष्टि की .

मंत्री ने आगे कहा कि भारत ने पहले ही अक्षय ऊर्जा से 38.5 प्रतिशत स्थापित क्षमता हासिल कर ली है और जब निर्माणाधीन अक्षय क्षमता का भी हिसाब लगाया जाता है, तो स्थापित क्षमता में नवीकरणीय ऊर्जा का हिस्सा 48 प्रतिशत से अधिक हो जाता है, जो कि पेरिस समझौते के तहत की गई प्रतिबद्धताओं से काफी ऊपर है।” (आईएएनएस-PS)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here