इंग्लैंड ( England ) के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में शतक जमाने के बाद भारत के बल्लेबाज लोकेश राहुल ने कहा कि वह उन लोगों को नजरअंदाज करते हैं जो उन्हें गिराना चाहते हैं। राहुल ने यहां महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में 114 गेंदों पर 108 रन बनाए। उनकी पारी की बदौलत भारत 40 ओवर में छह विकेट पर 336 रन का स्कोर खड़ा कर सका।
राहुल ने कहा, “यह पारी कुछ लोगों का मुंह बंद करने के लिए थी ना कि किसी का अपमान करने के लिए। कुछ लोग हैं जो आपको नीचे गिराना चाहते हैं और आपकी आलोचना करते हैं। कई बार आपको उन्हें नजरअंदाज करने की जरूरत है। यह बस उन लोगों का मुंह बंद कराने के लिए एक संदेश है।”
राहुल ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में खराब प्रदर्शन किया था जिसके बाद इसको लेकर सवाल उठ रहे थे कि भारतीय कप्तान विराट कोहली और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ लगातार राहुल को मौका क्यों दे रहे हैं।
Form is temporary.@klrahul11 ?#INDvENG pic.twitter.com/ERjvvPJ1bN
— ICC (@ICC) March 26, 2021
यह भी पढ़ें :- रोहित और धवन पहले ODI में ओपनिंग करने उतरेंगे : कोहली
राहुल ने कहा, “रन बनाने से आपका भरोसा बढ़ता है और यही एक बल्लेबाज चाहता है। मैं टी20 में रन नहीं बना सका लेकिन कई बार आपको करियर में ऐसे दौर से गुजरना पड़ता है।”
उन्होंने कहा, “हमारे लिए जरूरी था कि हम साझेदारी बनाएं। मुझे खुशी है कि मैं कोहली और ऋषभ पंत के साथ साझेदारी बना सका। मैं इस स्कोर से खुश हूं।” ( AK आईएएनएस )