अमेरिका तक की कमर तोड़ने वाले कोरोना से कैसे लड़ रहा है पाकिस्तान? देखें ये वीडियो

0
381
Corona Virus : how Pakistan is handling the situation
People wait to receive cash under the government's Ehsaas Emergency Cash Program for families in need during a government-imposed nationwide lockdown to help contain the spread of the coronavirus, in Karachi, Pakistan, April 14, 2020.

कोरोना की महामारी से जारी इस जंग में पूरी दुनिया रुक सी गयी है। अमेरिका जैसा शक्तिशाली देश भी अपने आप को इसके प्रकोप से बचाने में असक्षम है। वहीं, पाकिस्तान जैसे अविकसित देश के पास संसाधनों की भारी कमी होने की वजह से उनके हालात दिन ब दिन और बुरे होते जा रहे है।

नौकरी करने वालों से ले कर कारोबारियों तक इसकी मार झेल रहे हैं। कारोबार ठप्प होने की वजह से कर्मचारियों को देने के लिए पैसे नहीं हैं। यहां तक की बड़ी बड़ी कंपनियां भी भारी मात्रा में अपने कर्मचारियों को निकालने पर मजबूर हो गयी है।

पाकिस्तान से जमीनी हकीकत को सामने लाने वाला ये वीडियो ज़रूर देखना चाहिये।

Pakistan fighting corona virus amid lockdown: Ground reality

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here