तीन साल में पहली बार सैमसंग ने एप्पल को उसी के घर में हराया

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने बीते तीन साल में एप्पल को उसके घर में हराया है। स्मार्टफोन बाजार में सैमसंग ने एप्पल से ज़्यादा बढ़त कर ली है।

For the first time in three years, Samsung beat Apple at its home
सैमसंग स्मार्टफोन। (Unsplash)

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने साल की तीसरी तिमाही में अमेरिका में एप्पल से अधिक स्मार्टफोन बेचे। बीते तीन साल में पहली बार सैमसंग ने एप्पल को उसके घर में हराया है। मार्केटि शोधकर्ता स्ट्रेटेजी एनालिटिक्स के मुताबिक सैमसंग ने जुलाई से सितम्बर के बीच अमेरिकी बाजार में स्मार्टफोन बाजार में 33.7 फीसदी मार्केट हिस्सेदारी हासिल किया। बीते साल की तुलना में इस आंकड़े में 6.7 फीसदी का सुधार हुआ है।

एप्पल इस मामले में दूसरे स्थान पर है और इस दौरान उसका मार्केट शेयर 30.2 फीसदी रहा है। तीसरे स्थान पर दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन बनाने वाली कम्पनी एलजी है, जिसका मार्केट शेयर 14.7 फीसदी है।

यह भी पढ़ें – अजीम प्रेमजी, भारत के सबसे परोपकारी इंसान

साल 2017 के दूसरे क्वार्टर के बाद से सैमसंग ने अमेरिकी स्मार्टफोन बाजार में पहला स्थान हासिल किया है।

बाजार को समझने वालों का कहना है कि मिड सेगमेंट के स्मार्टफोन्स की अधिक बिक्री ने सैमसंग की स्थिति अमेरिकी बाजार में मजबूत की है और साथ ही साथ आईफोन 12 के देरी से लॉन्च ने भी सैमसंग को फायदा पहुंचाया है। (आईएएनएस)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here