पहले चंदा गायब और अब 500 रुपए में भीड़!

दिल्ली में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसमे केजरीवाल सरकार के रोड शो में भीड़ जुटाने के लिए 500-500 रुपए दिए गए थे। यह रोड शो अरविन्द केजरीवाल ने शालीमार बाग़ इलाके में निकाली थी। इस मामले ने तब तूल पकड़ा जब रैली में आए मजदूरों ने यह आरोप लगाया कि उन्हें पैसे देने का वादा कर रैली में बुलाया गया और उसके बाद उन्हें पैसे दिए जाने से मना कर दिया गया। जिसपर मजदूरों ने केजरीवाल पर धोके से बुलाने का आरोप लगाया। इस मामले का साक्ष्य है वह वीडियो जिसमे मजदूर पैसे न दिए जाने हंगामा करते दिखाई दे रहे हैं। 

मामले को बढ़ता देख केजरीवाल खेमे के नेताओं ने उन पर अपना रौब भी झाड़ने का प्रयास किया, मगर कैमरे को देखते ही सब ठंडा हो गया। दिल्ली भाजपा के नेता सिद्धार्थन द्वारा ट्विटर पर साझा किए गए वीडियो में यह साफ-साफ देखा जा सकता है कि कैसे मजदूर रैली बाद पैसे न मिलने पर हंगामा कर रहे हैं। वीडियो में दिख रही महिला ने कहा कि गरीबों से वादा करने के बाद ये नेता उन्हें रुपए नहीं दे रहे हैं। जिसके बाद अन्य मजदूरों ने भी रोड शो के बाद अपना विरोध दर्ज कराया।

आपको बता दें कि अरविन्द केजरीवाल ने यह रोड शो किसानों के समर्थन में निकाला था, मगर इस घटना के बाद उनकी बड़े स्तर पर फजीहत हो रही है। वह विपक्षियों के घेरे में तो आ ही गए हैं साथ ही उनपर यह आरोप भी लग रहा है कि वह अपनी हर रैली और रोड शो में पैसे देकर लोगों को बुलाते हैं। 

यह भी पढ़ें: क्या राजनीति सच में मैली है या इसे राजनेताओं ने मैला कर दिया है?

किन्तु केजरीवाल खेमे के नेता इस बात से अनजान रोड शो में उमड़ने वाली भीड़ के लिए अपनी-अपनी पीठ थप-थपा रहे हैं और इस रोड शो को सफल बता रहे हैं।(ShM)
 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here