कार्बन रिमूवल कॉन्टेस्ट’ के लिए 10 करोड़ डॉलर लगाएंगे एलोन मस्क

टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क विज्ञान व तकनीक के क्षेत्र में नित्य नए व अनूठे प्रयोग करने के लिए जाने जाते हैं। अब वह कार्बन निकालने की तकनीक पर केंद्रित एक्सप्राइज फाउंडेशन की ओर से एक नई प्रतियोगिता के लिए 10 करोड़ डॉलर लगा रहे हैं। इस संबंध में सोमवार को एक घोषणा की गई। ‘कार्बन रिमूवल कॉन्टेस्ट’ चार साल तक चलेगी और इसमें दुनियाभर की टीमें हिस्सा ले सकती हैं।

इस प्रतियोगिता के लिए 18 महीनों के भीतर 15 टीमों का चयन किया जाएगा और उनमें से हर एक को 10 लाख डॉलर मिलेंगे। इसके अलावा इसमें प्रवेश करने वाली विद्यार्थियों की टीमों को दो लाख डॉलर की 25 अलग-अलग छात्रवृत्ति दी जाएगी। ‘द वर्ज’ में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रैंड प्राइज विजेता को 50 मिलियन डॉलर, दूसरे स्थान पर 20 मिलियन डॉलर और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले 10 मिलियन डॉलर मिलेंगे। 
 

carbon
‘कार्बन रिमूवल कॉन्टेस्ट’ चार साल तक चलेगी और इसमें दुनियाभर की टीमें हिस्सा ले सकती हैं। ( Unsplash)

मस्क ने एक बयान में कहा, हम वास्तव में सार्थक प्रभाव बनाना चाहते हैं – कार्बन नकारात्मकता, कार्बन तटस्थता नहीं। उन्होंने कहा, यह एक सैद्धांतिक प्रतियोगिता नहीं है; हम चाहते हैं कि टीमें वास्तविक प्रणाली का निर्माण करें, जो एक गीगाटन स्तर का प्रभाव और पैमाना बना सके।

यह भी पढ़ें :  किसान आंदोलन के बाद अब बाल मजदूरी पर घिरीं अमेरिकी पॉप स्टार रिहाना

एक्सप्राइज फाउंडेशन के मुताबिक, विजेताओं को एक ऐसे समाधान का प्रदर्शन करना होगा जो वायुमंडल या महासागरों से सीधे कार्बन डाइऑक्साइड को खींच सकता हो और इसे पर्यावरण की दृष्टि से स्थायी रूप से बंद कर सकता हो। प्रतियोगिता के जज ऐसे समाधानों की तलाश में होंगे जो प्रतिदिन एक टन कार्बन डाईऑक्साइड को हटा सकते हैं जो कि गीगाटन स्तर तक जा सकते हैं।
(आईएएनएस)
 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here