दिल्ली: कोरोना रोगियों के घर पहुंचाई जाएगी ऑक्सीजन

दिल्ली सरकार के डिविजनल कमिश्नर द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक होम आइसोलेशन के रोगी ऑक्सीजन जरूरत पड़ने पर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाएंगे।

Oxygen Cylinders
ऑक्सीजन की जरूरत पड़ने पर दिल्ली सरकार की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। (Wikimedia Commons)

दिल्ली में एक्टिव कोरोना रोगियों की संख्या 90 हजार के पार जा चुकी है। प्रतिदिन तीन सौ से अधिक कोरोना रोगी दम तोड़ रहे हैं। ऐसी स्थिति में दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने कोरोना रोगियों को उनके घर पर ही ऑक्सीजन (Oxygen) उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। होम आइसोलेशन वाले कोरोना रोगियों को भी अब उनकी जरूरत के मुताबिक ऑक्सीजन मुहैया कराने का प्रयास किया जाएगा। दिल्ली सरकार ने एक विशेष आदेश जारी किया है। इस आदेश के मुताबिक होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना रोगी ऑक्सीजन की जरूरत पड़ने पर दिल्ली सरकार की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें आधार कार्ड की जानकारी और कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट देनी होगी।

दिल्ली सरकार के डिविजनल कमिश्नर द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक होम आइसोलेशन के रोगी ऑक्सीजन जरूरत पड़ने पर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाएंगे।

ऑनलाइन भेजे जाने वाले इन आवेदनों की जांच इलाके डीएम द्वारा करवाई जाएगी। साथ ही डीएम ही उन डिपो और डीलर की पहचान करेंगे, जो मरीजों तक ऑक्सीजन पहुंचा सकें। डिपो की पहचान होने पर ऑक्सीजन डीलर को ई पास जारी किया जाएगा। इस पास के जरिए वह संबंधित डिपो से ऑक्सीजन लेगा। खास बात यह है कि रोगियों या उनके परिजनों को ऑक्सीजन प्लांट जाने के लिए नहीं कहा जाएगा।

Oxygen
ऑक्सीजन की सप्लाई न्यायपूर्ण तरीके से करना भी इन अधिकारियों की अहम जिम्मेदारी होगी। (Wikimedia Commons)

डीएम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि ऑक्सीजन डीलर्स रोज अपने सिलेंडर तय किए गए प्लांट पर रीफिल करवा सकें। डीलर्स को ऑक्सीजन की उपलब्धता के आधार पर ऑक्सीजन डिपो आवंटित किया जाएगा। जहां से वह खाली सिलेंडर भरवा कर कोरोना रोगियों तक पहुंचाएंगे।

दिल्ली सरकार के अधिकारी यह भी सुनिश्चित करेंगे कि पर्याप्त संख्या में कोरोना (Corona) रोगियों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध हों। ऑक्सीजन की सप्लाई न्यायपूर्ण तरीके से करना भी इन अधिकारियों की अहम जिम्मेदारी होगी। ऑक्सीजन पर निर्भर नॉन कोविड हॉस्पिटल, नसिर्ंग होम, एंबुलेंस और एसओएस सिलेंडर्स को भी यह सप्लाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें :- कोविड से अप्रैल में घरेलू व्यापार को 6.25 लाख करोड़ का नुकसान

गौरतलब है कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20960 आए हैं। इस दौरान दिल्ली में 311 कोरोना रोगियों की मौत हो गई। दिल्ली में अब कोरोना के 91859 एक्टिव रोगी हो गए हैं। वहीं दिल्ली में कोरोना वायरस की वजह से 18063 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 181 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। दिल्ली में अब तक कुल 12 हजार पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। (आईएएनएस-SM)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here