मध्य प्रदेश (Madhya Pardesh) के कटनी (Katni) जिले में मनचलों से भिड़कर उन्हें सबक सिखाने वाली अर्चना (Archana) केवट को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International womens Day) के मौके पर सम्मान स्वरुप उन्हें एक दिन का सांकेतिक तौर पर कटनी का कलेक्टर (Collector) बनाया गया। इस दौरान कलेक्टर (Collector) की हैसियत से बैठकों के साथ कामों का निपटारा भी किया।
कटनी के मेहगांव (Mehgaon) की अर्चना केवट ने दो मासूम बालिकाओं से छेड़छाड़ करने वाले युवकों से लड़ाई लड़ी थी, मनचलों ने अर्चना से भी मारपीट की थी मगर वह हारी नहीं और उसने गांव वालों के सहयोग से इन मनचलों को पुलिस (Police) के हवाले कर दिया था।
अर्चना के साहस को देखते हुए पिछले दिनों शिवराज सिंह चौहान (Shivraj singh Chouhan), प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा (Vishnu Datt Sharma), मंत्री प्रताप सिंह (Pratap singh) और संजय पाठक (Sanjay pathak) ने मंच से सम्मानित किया था और अब उन्हे अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (international womens day) के मौके पर एक दिन की कलेक्टरी दी गई है।
यह भी पढ़े :- ‘Secularism’ शब्द भारत की परंपराओं को आगे बढ़ाने में सबसे बड़ा खतरा : मुख्यमंत्री योगी
अर्चना पुलिस सब इंस्पेक्टर (Inspector) बनना चाहती हैं और इसके लिए उन्होंने प्रयास भी किया, मगर वह सफल नहीं हो पाईं। (आईएएनएस-SM)