ऑस्ट्रेलियाई पब्लिशर्स को अपने मंच पर अब समाचार साझा करने नहीं देगा फेसबुक, आखिर क्यों?

फेसबुक ने जून में ऑस्ट्रेलियाई सरकार की मीडिया कंपनियों को भुगतान किए जाने की बात को ठुकरा दिया था।

facebook to stop australian publishers
फेसबुक ने ऑस्ट्रेलियाई प्रकाशकों को समाचार साझा करने से रोक लगाने की धमकी दी है (सांकेतिक तस्वीर, Pexels)

फेसबुक ने ऑस्ट्रेलियाई प्रकाशकों को अपने मंच व इंस्टाग्राम पर समाचारों को साझा करने से रोक लगाने की धमकी दी है क्योंकि यहां सोशल नेटवर्क द्वारा मीडिया कंपनियों को उनका कंटेंट इस्तेमाल किए जाने पर भुगतान करने की मांग उठाई गई है। फेसबुक ने कहा कि नए नियम के तहत उन पर समाचार संगठनों को ऐसी विषय सामग्रियों के भुगतान करने के लिए दबाव डाला जाएगा जिन्हें प्रकाशकों द्वारा उनके मंच पर स्वेच्छा से प्रस्तुत किया जाता है।

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में फेसबुक के महानिदेशक विल ईस्टन ने अपने ब्लॉग पोस्ट में सोमवार को कहा, “हमारे पास इसके अलावा और कोई चारा नहीं बचता कि या तो हम समाचार को पूरी तरह से हटा ही दें या वे अपनी विषय सामग्रियों के लिए हमसे कोई निश्चित भुगतान किए जाने की मांग न करें। दुर्भाग्य से, इस तरह से कोई व्यवसाय नहीं चल सकता है।”

यह भी पढ़ें: न्यूज सब्सक्रिप्शन के नए फीचर के साथ यूजर्स को आकर्षित कर रहा फेसबुक

फेसबुक ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया एक ऐसा नियम बना रहा है जो इंटरनेट की गतिशीलता के अनुरूप नहीं है और इससे उन सभी समाचार संगठनों को नुकसान पहुंचेगा जिन्हें सरकार बचाने का प्रयास कर रही है।

facebook malicious content
फ़ेसबूक (Pixabay)

सरकार ने ऑस्ट्रेलियाई प्रतिस्पर्धा और उपभोक्ता आयोग (एसीसीसी) को फेसबुक और गूगल के लिए एक ऐसी आचार नियमावली तैयार करने की बात कही है जो सोशल मीडिया साइट पर मीडिया कंपनियों को उनके कंटेंट का इस्तेमाल किए जाने के चलते भुगतान करने का दबाव डाले।

यह भी पढ़ें: विश्व के विकास के लिए डिजिटल टेक्नोलॉजी पर संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने दिया जोर

ईस्टन ने कहा, “इस नए नियम के निर्माण की प्रक्रिया में कमीशन सभी महत्वपूर्ण तथ्यों को नजरअंदाज कर रहा है जिनमें खासकर न्यूज मीडिया और सोशल मीडिया के बीच व्याप्त एक अहम रिश्ता भी शामिल है और जिससे दोनों एक-दूसरे से लाभान्वित होते हैं।”

फेसबुक ने जून में ऑस्ट्रेलियाई सरकार की मीडिया कंपनियों को भुगतान किए जाने की बात को ठुकरा दिया था।(आईएएनएस)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here