संयुक्त राष्ट्र संघ (United nation) के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (Antonio Guterres) ने दुनिया भर के लीडर्स से इस बात की अपील की है कि वह समाज में महिलाओं (Womens) की समान भागीदारी को और अधिक बढ़ाएं। गुटेरेस (Guterres) ने सोमवार को महिलाओं की स्थिति पर आयोग के 65वें सत्र के उद्घाटन पर कहा, कोविड-19 (Covid-19) से उबरने की यह अवधि हमारे लिए एक मौका है कि हम पुरूष एवं महिला दोनों के समान भविष्य के लिए एक रास्ते का निर्धारण करें।
#COVID19 has sparked a shadow epidemic of violence against women worldwide, online & offline.
The damage is incalculable & will resound down the decades, into future generations.
Now is the time to change course. Women’s equal participation is the game-changer we need. #CSW65 pic.twitter.com/frEIvc5hIN
— António Guterres (@antonioguterres) March 16, 2021
गुटेरेस ने वैश्विक नेताओं से पांच मुख्य बिंदुओं का निर्धारण करने को कहा है : भेदभावपूर्ण कानूनों को निरस्त कर और सकारात्मक उपायों को लागू करते हुए महिलाओं (Womens) के समान अधिकारों की सुनिश्चितता, कोटा सहित विशेष उपायों के माध्यम से दोनों का समान प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करना, अर्थव्यवस्था और सामाजिक सुरक्षा (Economic and social saftey) की बात को ध्यान में रखते हुए समान वेतन (Wages), समान ऋण, समान नौकरी (Jobs) और महत्वपूर्ण निवेश के माध्यम से महिलाओं के आर्थिक समावेशन को आगे बढ़ाना, महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ हिंसा (Crime) को दूर करने के लिए प्रत्येक देश में एक आपातकालीन प्रतिक्रिया योजना को लागू करना और फंडिंग, नीतियों और राजनीतिक इच्छाशक्ति का अनुसरण करना, दोनों को समान दृष्टि से देखना।
यह भी पढ़े :- भारतीय मूल की अमेरिकी महिला पहली बार न्यूयॉर्क फेडरल बैंक की उपाध्यक्ष बनीं
महासचिव के बयान के हवाले से सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में बताया, “महिलाओं की समान भागीदारी एक ऐसा बदलाव है, जिसकी हमें जरूरत है। ऐसे कई उदाहरण हैं जिनसे पता चलता है कि महिलाओं की भागीदारी से आर्थिक क्षेत्र, सामाजिक संरक्षण (Social protection), जलवायु (Climate) में सुधार आया है।” (आईएएनएस-SM)