भारत ने ‘वैक्सीन राष्ट्रवाद’ की निंदा की

By : अरुल लुइस 

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बुधवार को ‘वैक्सीन राष्ट्रवाद’ की निंदा की और भविष्य की महामारियों के खिलाफ दुनिया को सतर्क रहने से आगाह किया । सुरक्षा परिषद के एक वीडियो लिंक के माध्यम से संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, वैक्सीन राष्ट्रवाद बंद हो। अनावश्यक वैक्सीन खुराक जमाखोरी सामूहिक स्वास्थ्य सुरक्षा प्राप्त करने की दिशा में हमारे प्रयासों को पराजित करेगा।”

उन्होंने बताया कि नई दिल्ली के ‘वैक्सीन मैत्री’ कार्यक्रम के तहत 25 देशों को कोविड-19 टीके उपलब्ध कराए गए हैं और यूरोप, लैटिन अमेरिका और कैरिबियन से अफ्रीका, दक्षिण-पूर्व एशिया और प्रशांत द्वीप समूहों को 49 और जल्द ही मिल जाएंगे।

मेक्सिको के विदेश मंत्री मासेर्लो लुइस एब्रार्ड ने टीके उपलब्ध कराने के लिए भारत को धन्यवाद दिया।
 

s jaishankar
भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर  । ( PIB )

वैक्सीन असमानता की समस्या के बारे में जानकारी देते हुए महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा, सिर्फ दस देशों ने सभी कोविड-19 टीकों में से 75 प्रतिशत हासिल कर लिए हैं। मगर 130 से अधिक देशों को अभी तक एक भी खुराक नहीं मिली है। 

यह भी पढ़े :- महाभियोग से दूसरी बार बरी हुए ट्रंप

जयशंकर ने यह भी घोषणा की कि भारत संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षकों को वैक्सीन की 200,000 खुराकें दान कर रहा है।

उन्होंने टीके उपलब्ध कराने की भारत की प्रेरणा के लिए भगवद् गीता का हवाला दिया।

जयशंकर ने कहा कि दुनिया को भविष्य की महामारी के लिए और कोविड-19 वायरस के म्यूटेशन से निबटने के लिए तैयारी करनी चाहिए।
 (आईएएनएस )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here