छात्र ने अपने जन्मदिन पर बाघ को गोद लिया

पांच अन्य बच्चों ने भी इसी दिन पांच-पांच हजार के चेक क्यूरेटर को भेंट किए और कुछ छोटे जानवरों और पक्षियों को गोद लिया।

12 year boy adopt Bengal Tiger on his Birthday
12 साल के सिद्धर्थ ने बाघ को ३ महीने के लिए गॉड लिया। (सांकेतिक चित्र, Pixabay)

12 साल के एक छात्र ने अपने जन्मदिन पर नेहरू जूलॉजिकल पार्क के एक बाघ को तीन महीने के लिए गोद लिया है। चिन्मय सिद्धार्थ साह कक्षा सात में पढ़ते हैं और उन्होंने अपनी पॉकेट मनी से चिड़ियाघर के एक रॉयल बंगाल टाइगर, जिसका नाम संकल्प है, को तीन महीने के लिए गोद लिया है।

सिद्धार्थ ने अपने पिता सिद्धार्थ कांतिलाल साह के साथ क्यूरेटर दफ्तर में जाकर डिप्यूटी क्यूरेटर ए. नागमणि को 25 हजार रुपये का चेक प्रदान किया।

यह भी पढ़ें: भारत में 2 में से 1 कामकाजी महिला महामारी और काम की वजह से तनाव से ग्रसित

पांच अन्य बच्चों ने भी इसी दिन पांच-पांच हजार के चेक क्यूरेटर को भेंट किए और कुछ छोटे जानवरों और पक्षियों को गोद लिया।

क्यूरेटर ने मानवता के इस मिसाल के लिए तमाम बच्चों का धन्यवाद किया।

कोरोना काल में इस चिड़ियाघर को काफी वित्तीय नुकसान हुआ है। यह 22 मार्च से ही बंद गै और इस कारण शहर की सेलीब्रिटीड और व्यवसायियों ने एक सीमित समय के लएि जानवरों की देखभाल के लिए खुलकर दान दिया है।(आईएएनएस)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here