विश्व में 5G वाला पहला शहर बना चीन का शनचन

world first 5g city Shenzhen
सांकेतिक तस्वीर(Pixabay)

पिछले साल 18 अगस्त को चीन की केंद्र सरकार ने शनचन के चीनी विशेषता वाले समाजवादी मॉडल क्षेत्र का निर्माण करने का मत जारी किया और शनचन को नये सामरिक स्थान और ऐतिहासिक मिशन दिया। पिछले एक साल में शनचन के विभिन्न क्षेत्रों में सुधार किया गया और कई सफल अनुभव प्राप्त हुए हैं। 17 अगस्त को शनचन के मेयर छन रुक्वेई ने घोषणा की कि शनचन में 5जी बुनियादी संचरनाओं का पूरा फैलाव हो चुका है।

यह भी पढ़ें: टिकटॉक के अब बाद इंस्टाग्राम रील्स, भारतीय युवाओं के बीच हो रहा है लोकप्रिय

शनचन चीन में, यहां तक विश्व में पहला ऐसा शहर बन चुका है कि जहां 5जी का पूरा फैलाव होता है। यह शनचन के नये दौर के उच्च स्तरीय नवाचार और विकास में निरंतर नयी प्रेरणा शक्ति डाल सकेगा। भविष्य में शनचन नयी अर्थव्यवस्था, नयी तकनीक, नये व्यवसाय और नये फामूर्ले से उच्च गुणवत्ता वाले विकास के निर्माण को आगे बढ़ाएगा।(आईएएनएस)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here