बॉलीवुड (Bolloywood ) के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajpoot ) की कैलिफोर्निया में रहने वाली बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने भाई को ‘छिछोरे’ को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म श्रेणी में राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने की शुभकामनाएं दी हैं।
He lives on… his name lives on… his essence lives on! That is the impact of a pure soul! You are God’s own child my baby… you will always live on…❤️ #ForeverSushant pic.twitter.com/ea8HNW7iBH
— Shweta Singh Kirti (@shwetasinghkirt) March 23, 2021
श्वेता ने ट्वीट कर कहा, “छिछोरे ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता। भाई, मैं जानती हूं कि आप देख रहे हैं, लेकिन मैं इच्छा है कि काश आप ये अवॉर्ड खुद लेते। एक भी दिन ऐसा नहीं गुजरता जब मैं आप पर गर्व महसूस नहीं करती हूं।”
यह भी पढ़ें :- जाकिर खान ने बताईं Stand Up Comedian होने की सबसे दिलचस्प बातें
एक अन्य ट्वीट में, उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajpoot ) स्मारक पट्टिका की फोटो साझा कीं। इसमें लिखा है, “सुशांत सिंह राजपूत (1986-2020, बिहार, मुंबई, भारत), एक अभिनेता, उत्सुक खगोलविद, पर्यावरणविद् और मानवतावादी, एक ऐसी आत्मा जिसने लाखों लोगों को छुआ।”
‘Chhichhore’ wins National Film Award.” Bhai, I know you are watching, but I wish you were there to receive the award. Not a single day passes when I don’t feel proud of you. ? #ChhichhoreBagsNationalAward #SushantOurHero https://t.co/iph8MYmd7q
— Shweta Singh Kirti (@shwetasinghkirt) March 23, 2021
इसके साथ श्वेता ने लिखा, “वह जिंदा है .. उसका नाम जिदा है .. उसकी खुशबू जिंदा है! यह एक शुद्ध आत्मा का प्रभाव है! आप भगवान की संतान हैं.. आप हमेशा जीवित रहेंगे।”
इस साल राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली फिल्म ‘छिछोरे’ 6 सितंबर, 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। वहीं 14 जून, 2020 को सुशांत की मृत्यु हो गई थी। फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म के मुख्य अभिनेता स्वर्गीय सुशांत को यह अवॉर्ड समर्पित किया है। ( AK आईएएनएस )