मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अनूपपुर जिले के अमरकंटक के शंभुधारा क्षेत्र में वृक्षारोपण करते हुए हर रोज एक पौधा रोपने का संकल्प लिया है। मुख्यमंत्री चौहान ने अपनी धर्मपत्नी साधना सिंह के साथ पौधारोपण करते हुए कहा कि पौधरोपण पवित्र कार्य है, सभी नागरिकों को प्राथमिकता के साथ पौधरोपण करना चाहिए। पेड़ों की सुरक्षा कर प्रकृति का संरक्षण और संवर्धन में सभी अपना योगदान दें। मुख्यमंत्री ने नागरिकों से पेड़ लगाने और उनकी सुरक्षा करने की अपील भी की।
पेड़-पौधों से ही धरती समृद्ध होगी।
आज #NarmadaJayanti के अवसर पर मैंने अमरकंटक के शंभू धारा में रुद्राक्ष और साल का पौधा लगाया।
मां नर्मदा के आशीर्वाद से मेरा एक वर्ष तक प्रतिदिन पौधे लगाने का लक्ष्य प्राप्त हो और हमारी धरा अनवरत अन्न व जल रूपी धन से समृद्ध रहे। हर हर नर्मदे! pic.twitter.com/7ZqHILzscC
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 19, 2021
यह भी पढ़े :- IPL नीलामी : मौरिस ने रचा इतिहास, गौतम रहे सबसे महंगे भारतीय
मुख्यमंत्री चौहान ने रोज एक पौधा लगाने के संकल्प की शुरूआत करते हुए बताया कि अमरकंटक में आज नर्मदा जयंती के अवसर पर उन्होंने रोज एक पौधा लगाने का निश्चय किया है। आज रूद्राक्ष और साल का पौधा लगा कर इसकी शुरूआत की है। (आईएएनएस)