अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty Kundra) ने अपने प्रशंसकों को एक प्रेरक संदेश देने के लिए इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक पोस्ट की। उन्होंने योगासन करते हुए एक तस्वीर पोस्ट की और इसे हैश टैग शिल्पा का मंत्र के साथ टैग भी किया। अभिनेत्री ने तस्वीर के साथ लिखा, “अनुशासन की कीमत हमेशा अफसोस के दर्द से कम होती है।”
शिल्पा ने तस्वीर के साथ कैप्शन में अपने प्रशंसकों को प्रोत्साहित करते हुए लिखा कि कोई भी व्यक्ति एक लक्ष्य निर्धारित कर सकता है और एक कार्ययोजना बनाते हुए इसे हासिल भी सकता है। उन्होंने लोगों को प्रेरित करते हुए यह संदेश भी दिया कि हमें कल के बजाय आज पर फोकस करना चाहिए। शिल्पा ने कहा कि लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण गुण अनुशासन है।
(1/2)@Anybody can set a goal, chalk in a plan of action, & decide to bring about a change from tomorrow. But, the most important quality to have is the discipline to act on the said goals and plan of action. Once you’re disciplined enough…#ShilpaKaMantra #SwasthRahoMastRaho pic.twitter.com/9jpOv5yTy0
— SHILPA SHETTY KUNDRA (@TheShilpaShetty) April 6, 2021
उन्होंने लिखा, “एक बार जब आप फिट (Fit) होने या फिर व्यवसाय शुरू करने के लिए अनुशासित हो जाते हैं, या बेहतर कल के लिए किसी लक्ष्य की ओर काम करते हैं तो फिर आप आधी लड़ाई तो वहीं जीत लेते हैं।”
यह भी पढ़ें :- निर्माता, अभिनेत्री अलग-अलग हूँ: शिल्पा शेट्टी
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी फिलहाल डांस रियलिटी शो (Dance reality show) ‘सुपर डांसर : चैप्टर 4’ (‘Super Dancer: Chapter 4’) में जज की भूमिका निभा रही हैं। वह जल्द ही फिल्म ‘हंगामा 2’ (‘Hungama 2’) और ‘निकम्मा’ (Nikamma) में नजर आएंगी। (आईएएनएस-SM)