सत्यजित रे की जन्मशताब्दी पर देश-विदेश में आयोजित होंगे समारोह

सत्यजित का जन्म दो मई 1921 को और निधन 23 अप्रैल 1992 को हुआ था। सत्यजित रे एक प्रख्यात फिल्म निर्माता, लेखक, चित्रकार, ग्राफिक डिजाइनर एवं संगीतकार थे।

Satyajit Ray
सत्यजित रे एक प्रख्यात फिल्म निर्माता, लेखक, चित्रकार, ग्राफिक डिजाइनर एवं संगीतकार थे। (Wikimedia Commons)

महान फिल्म निर्माता सत्यजित रे (Satyajit Ray) की जन्मशताब्दी समारोह पर सूचना और प्रसारण मंत्रालय देश-विदेश में सालभर समारोह आयोजित कर श्रद्धांजलि देगा। विदेश मंत्रालय और संस्कृति मंत्रालय भी इस आयोजन में अहम भूमिका निभाएंगे। हालांकि, महामारी की स्थिति के मद्देनजर ये समारोह पूरे वर्ष के दौरान हाइब्रिड मोड यानी डिजिटल और फिजिकल दोनों ही मोड में आयोजित किए जाएंगे। सत्यजित का जन्म दो मई 1921 को और निधन 23 अप्रैल 1992 को हुआ था।

सत्यजित रे एक प्रख्यात फिल्म निर्माता, लेखक, चित्रकार, ग्राफिक डिजाइनर एवं संगीतकार थे। उन्होंने विज्ञापन में अपने करियर की शुरुआत की और अपनी पहली फिल्म ‘पाथेर पांचाली’ के लिए प्रेरणा उस समय प्राप्त की जब वे विभूति भूषण बंद्योपाध्याय के उपन्यास के बाल संस्करण का चित्रण कर रहे थे। इस फिल्म ने उन्हें अंतर्राष्ट्रीय ख्याति दिलाई।

Bharat Ratna
सत्यजित रे की फिल्मों और उन पर बनी फिल्मों एवं वृत्तचित्रों को दिखाया जाएगा। (Wikimedia Commons)

सत्यजित रे ने इसके बाद चारुलता, आगंतुक और नायक जैसी अन्य बेहतरीन फिल्में बनाईं। वह एक रचनात्मक लेखक भी थे, जिन्होंने प्रसिद्ध जासूस फेलूदा और वैज्ञानिक प्रोफेसर शोंकू का किरदार प्रस्तुत किया जो बंगाली साहित्य का एक लोकप्रिय हिस्सा है। भारत सरकार ने उन्हें वर्ष 1992 में सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाजा।

यह भी पढ़ें :- Anand Mahindra : विश्व विख्यात बिजनेस टायकून

विदेश मंत्रालय, विदेश स्थित भारतीय मिशनों के माध्यम से सत्यजित रे फिल्म समारोहों का आयोजन करेंगे, जहां सत्यजित रे की फिल्मों और उन पर बनी फिल्मों एवं वृत्तचित्रों को दिखाया जाएगा। 74वें कान फिल्म समारोह में रे की फिल्मों पर विशेष पूर्वावलोकन पेश करने के साथ-साथ उन्हें दिखाने की योजना बनाई जा रही है। (आईएएनएस-SM)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here