राष्ट्रपति कोविंद के शब्द मुझे भारत लेकर आए : भारतीय फुटबाल कोच स्टीमाक

 भारतीय फुटबाल टीम(Indian Football Team) के मुख्य कोच इगोर स्टीमाक(Igor Stimac) ने कहा है कि वह बेहद भाग्यशाली हैं कि उन्हें एक नया भारत देखने को मिला है। ‘न्यू इंडिया और एंड इटस आफरिंग टू द वल्र्ड’ नामक एक वेबिनार में बोलते हुए, स्टीमाक ने कहा कि राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद(Ram Nath Kovind) के शब्दों ने उन्हें भारत आने पर मजबूर कर दिया। वेबिनार में क्रोएशिया(Croatia) में भारत(India) के राजदूत राज कुमार श्रीवास्तव भी मौजूद थे।

क्रोएशिया(Coatia) के स्टीमाक ने कहा, ” दो साल पहले भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद(Ram Nath Kovind) ने जब क्रोएशिया का यात्रा किया था तब उन्होंने कहा था कि नए समाधानों की तलाश में युवा प्रगति और नवाचार के वाहक हैं। मैं आपको नए भारत(India) को जानने के लिए आमंत्रित करता हूं। मेरे जीवन आदर्श वाक्य के अनुसार, जो आप करते हैं उसके लिए अधिकतम प्रयास और प्यार के साथ सब कुछ संभव है।”

indian football coach
कोच ने कहा कि राष्ट्रपति कोविंद के शब्द मुझे भारत लेकर आए।(Pixabay)

उन्होंने कहा, ” भारत के राष्ट्रपति के शब्द मुझे भारत ले आए। सिर्फ मैं ही नहीं बल्कि कई अन्य क्रोएशियाई फुटबॉल विशेषज्ञ भी। मैं पिछले दो वर्षों से भारतीय राष्ट्रीय फुटबॉल टीम(Indian National Football Team) का कोच हूं और मैं भाग्यशाली रहा हूं कि मुझे नए भारत देखने को मिला।” स्टीमाक(Igor Stimac) ने भविष्य को लेकर कहा कि भारत और क्रोएशिया के बीच सहयोग से फुटबॉल को फायदा होगा।

यह भी पढ़ें: जोकोविच ने कहा- जब तक फेडरर और नडाल खेलेंगे, मैं भी खेलूंगा

भारतीय टीम के कोच ने कहा, ” आज, दो फुटबॉल संघों के बीच सहयोग समझौते के लिए धन्यवाद। यह निश्चित है कि क्रोएशिया से अधिक से अधिक खिलाड़ी और कोच भारतीय फुटबॉल सपने की प्राप्ति में भाग लेंगे।” स्टीमाक मई 2019 में भारतीय टीम के कोच बने थे और उनके मार्गदर्शन में भारत ने कतर में एशियाई चैम्पियन कतर को गोलरहित ड्रॉ पर रोका था।(आईएएनएस-SHM)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here