आजादी का अमृत महोत्सव यानी- आजादी की ऊर्जा का अमृत: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा "अमृत महोत्सव के प्रारंभ होने से पहले आज देश की राजधानी में अमृत वर्षा भी हुई और वरुण देव ने आशीर्वाद भी दिया।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) ने शुक्रवार को साबरमती आश्रम(Sabarmati Ashram) से आजादी का अमृत महोत्सव(Amrit Mahotsav) का शुभारंभ करते हुए कहा कि आज जब मैं सुबह दिल्ली(Delhi) से निकला तो, बहुत ही अद्भुत संयोग हुआ। अमृत महोत्सव(Amrit Mahotsav) के प्रारंभ होने से पहले आज देश की राजधानी में अमृत वर्षा भी हुई और वरुण देव ने आशीर्वाद भी दिया। प्रधानमंत्री(PM Modi) ने कहा, “आज आजादी के अमृत महोत्सव(Amrit Mahotsav) का प्रारंभ हो रहा है। अमृत महोत्सव(Amrit Mahotsav) 15 अगस्त, 2022 से 75 सप्ताह पूर्व आज प्रारंभ हुआ है और 15 अगस्त, 2023 तक चलेगा। हम सभी का सौभाग्य है कि हम आजाद भारत के इस ऐतिहासिक कालखंड के साक्षी बन रहे हैं। आज दांडी यात्रा की वर्षगांठ पर हम बापू की इस कर्म-स्थली पर इतिहास बनते भी देख रहे हैं और इतिहास का हिस्सा भी बन रहे हैं।”

उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव(Amrit Mahotsav) के महत्व की चर्चा की। उन्होंने कहा, “आजादी का अमृत महोत्सव(Amrit Mahotsav) यानी- आजादी की ऊर्जा का अमृत। आजादी का अमृत महोत्सव(Amrit Mahotsav) यानी – स्वाधीनता सेनानियों से प्रेरणाओं का अमृत। आजादी का अमृत महोत्सव(Amrit Mahotsav) यानी – नए विचारों का अमृत। नए संकल्पों का अमृत। आजादी का अमृत महोत्सव(Amrit Mahotsav) यानी – आत्मनिर्भरता का अमृत।”

यह भी पढ़ें: ‘Secularism’ शब्द भारत की परंपराओं को आगे बढ़ाने में सबसे बड़ा खतरा : मुख्यमंत्री योगी

मोदी(PM Modi) ने कहा कि किसी राष्ट्र का भविष्य तभी उज्‍जवल होता है, जब वो अपने अतीत के अनुभवों और विरासत के गर्व से पल-पल जुड़ा रहता है। फिर भारत के पास तो गर्व करने के लिए अथाह भंडार है, समृद्ध इतिहास है, चेतनामय सांस्कृतिक विरासत है।(आईएएनएस-SHM)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here