पंत ने भारतीय जमीन पर जड़ा अपना पहला शतक,भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इंग्लैंड (England) के खिलाफ यहां मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में चल रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को पहली पारी में शतक जड़ा, जो भारतीय जमीन पर उनका पहला शतक है।
पंत ने इंग्लैंड (England) के खिलाफ चौथे टेस्ट में शानदार पारी खेल भारत (India) को मुसीबत से निकाला। भारत ने एक समय चार विकेट गंवाकर 80 रन बनाए थे और पंत ने वाशिंगटन सुंदर (Washington sunder) के साथ मिलकर टीम इंडिया की पारी को संभाला।
Rishabh Pant was ? on the second day in Ahmedabad, his century putting India in a commanding position. #INDvENG Report ⬇️https://t.co/EwFuHkFYmA
— ICC (@ICC) March 5, 2021
पंत ने इंग्लैंड (England) के कप्तान जोए रूट (Joe Root) की गेंद पर छक्का लगाकर शतक ठोका। शतक बनाने के बाद पंत हालांकि ज्यादा देर नहीं टिक सके और आउट हो गए।
पंत के टेस्ट करियर का यह तीसरा शतक है, लेकिन उन्होंने भारतीय जमीन पर पहली बार टेस्ट में 100 रन बनाए हैं। पंत हाल ही में तीन बार शतक बनाने से चुके हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया (Australia) और इंग्लैंड (England) के खिलाफ अपने पिछले सात मैचों में 97, नाबाद 89 और 91 रन बनाए और शतक से चूके थे। लेकिन इस बार उन्होंने अपना शतक पूरा किया।
यह भी पढ़े :- आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं ” रोहित शर्मा “
पंत ने सितंबर 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेले गए टेस्ट में 114 रन बनाए थे जो उनका टेस्ट में पहला शतक था। इसके बाद उन्होंने जनवरी 2019 में सिडनी (Sydney) में ऑस्ट्रिलया (Australia) के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में नाबाद 159 रन बनाए थे जो उनके करियर का दूसरा शतक था। (आईएएनएस-SM)