अभिनेता इमरान हाशमी(Emraan Hashmi) का कहना है कि आगामी थ्रिलर ‘चेहरे’ में अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन साझा करना उनके करियर की बड़ी उपलब्धि है। इमरान कहते हैं, “मुझे ऐसा लगा जैसे इंतजार खत्म हो गया है। हम अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) सर को देखकर बड़े हुए हैं और इंडस्ट्री में हर कलाकार उनके साथ काम करने की इच्छा रखता है।”
अभिनेता ने कहा कि बिग बी(Amitabh Bachchan) ने उनके लिए अनुशासन की भावना को प्रेरित किया है।
“अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) सर के अनुशासन को पांच दशकों से अधिक समय तक उद्योग में रहने के बाद भी देखना आश्चर्यजनक है। हमारा उद्योग बहुत अनुशासन-आधारित नहीं है, जिससे कई बार थोड़ी मुश्किल हो जाती है। उन्होंने मुझे प्रेरित किया है। वह समय के पाबंद हैं, हमेशा समय पर सेट पर पहुंचते हैं। यह एक प्रथा है, जिसका उन्होंने हमेशा पालन किया है।”
यह भी पढ़ें: अमिताभ 2021 FIAF अवार्ड से सम्मानित किए जाएंगे
चेहरे का निर्देशन रूमी जाफरी ने किया है और इसमें रिया चक्रवर्ती, क्रिस्टेल डिसूजा, अन्नू कपूर, धृतिमान चटर्जी, रघुबीर यादव और सिद्धांत कपूर भी हैं। फिल्म 9 अप्रैल को रिलीज होने वाली है।(आईएएनएस-SHM)