नोरा फतेही ने डांसर के संघर्ष को लेकर की बात

अभिनेत्री व डांसर नोरा फतेही का कहना है कि नृत्य की महत्ता को जिस रूप में स्वीकार किया जाना चाहिए, उसे उस नज़र से नहीं देखा जाता।

नोरा फतेही Nora Fatehi on Dancers struggle
अभिनेत्री और डांसर नोरा फतेही। (Wikimedia Commons)

अभिनेत्री व डांसर नोरा फतेही का कहना है कि नृत्य कला का एक अहम रूप है और इसकी महत्ता को और अधिक स्वीकार किए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा, “मैं यह दिल से करना चाहती हूं, क्योंकि मुझे पता है कि एक डांसर बनने का संघर्ष क्या होता है। नृत्य कला का एक अहम रूप है, लेकिन कभी-कभार मैं यह समझ ही नहीं पाती हूं कि इसकी महत्ता को जिस रूप में स्वीकार किया जाना चाहिए, वैसा क्यों नहीं है।”

डांसर्स को अक्सर मिलती सराहना, स्वीकृति और पहचान में कमी पर निराशा व्यक्त करते हुए नोरा कहती हैं, “हमारे सामने जितने भी बड़े-बड़े आइकॉन रहे हैं, वे सभी दिग्गज डांसर रहे हैं। माइकल जैक्सन, बियोन्से, जेनेट जैक्सन, ये सभी स्टेज पर आते ही कमाल कर देते हैं। प्रभु देवा के मूव्स देखकर आप हैरान रह जाएंगे क्योंकि ये लोग जैसा करते हैं, ये लगभग असंभव हैं। यह किसी आम आदमी के बस की बात नहीं है।”

यह भी पढ़ें – मिजार्पुर के विजय वर्मा ने बताया अपना शुरुआती संघर्ष

काम की बात करें, तो नोरा फिलहाल अपने हालिया म्यूजिक वीडियो ‘नाच मेरी रानी’ की सफलता का आनंद उठा रही हैं। आने वाले समय में वह ‘भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया’ में नजर आएंगी। (आईएएनएस)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here