राजस्थान में पाई गई तितली की नई प्रजाति

पिछले 15 वर्षों से तितलियों पर शोध कर रहे वागड़ नेचर क्लब के सदस्य पंवार ने 8 नवंबर, 2014 को सागवाड़ा के फार्म हाउस में स्पीलिया जेबरा को पहली बार देखा।

New butterfly species found in rajasthan
तितली विशेषज्ञ और शिक्षक मुकेश पंवार ने स्पीलिया जेबरा नाम की इस प्रजाति को ढूंढ़ निकाला। (सांकेतिक चित्र, Pixabay)

भारत की तितली की 1328वीं प्रजाती की खोज राजस्थान में ‘बिग बटरफ्लाई मंथ’ के दौरान की गई है, जिसे 5 सितंबर से मनाया जा रहा है। डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा के रहने वाले तितली विशेषज्ञ और शिक्षक मुकेश पंवार ने स्पीलिया जेबरा नाम की इस प्रजाति को ढूंढ़ निकाला।

पिछले 15 वर्षों से तितलियों पर शोध कर रहे वागड़ नेचर क्लब के सदस्य पंवार ने 8 नवंबर, 2014 को सागवाड़ा के धनराज फार्म हाउस में स्पीलिया जेबरा को पहली बार देखा। उन्होंने उसकी एक तस्वीर खींचकर पहचान कराने के लिए उत्तराखंड के भीमताल में बटरफ्लाई रिसर्च इंस्टीट्यूट को भेज दिया।

यह भी पढ़ें: बर्फ के पानी से बुझाते थे प्यास, अब जा कर मिली राहत

लगभग छह साल की लंबी शोध प्रक्रिया के बाद संस्थान के निदेशक पीटर स्मेटाचौक ने ऐलान किया कियह भारत की 1328वीं तितली है।

स्मेटाचौक ने कहा कि तेज गति से उड़ान भरने वाली इस तितली की चौड़ाई 2.5 सेंटीमीटर है। तितली की यह प्रजाति आमतौर पर पाकिस्तान में पाई जाती है।

राजस्थान की तितलियों पर शोध कर रहे पंवार ने तितलियों की 111 प्रजातियों को देखकर उनकी पहचान की है।(आईएएनएस)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here