केंद्रीय श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने बुधवार को प्रवासी श्रमिकों पर अखिल भारतीय सर्वेक्षण के फील्ड आधारित कार्यों को हरी झंडी दिखाई।
ये दो सर्वेक्षण, मंत्रालय के लेबर ब्यूरो के माध्यम से इस साल कराए जाने वाले पांच अखिल भारतीय सर्वेक्षणों में शामिल हैं।
केंद्रीय मंत्री ने चंडीगढ़ में फरवरी में इन सर्वेक्षणों के लिए इस्तेमाल होने वाले सॉफ्टवेयर का शुभारंभ किया था।
On March 31, 2021, LEM Shri Santosh Kumar Gangwar, launched All India Survey on Migrant Workers and All India Quarterly Establishment based Employment Survey (AQEES) under Labour Bureau. pic.twitter.com/G6g3dYZVIq
— Ministry of Labour (@LabourMinistry) March 31, 2021
यह भी पढ़ें :- रूढ़िवादी सोच पीछे छोड़ मेहरूनिसा बनी महिला बाउंसर
फील्ड आधारित कार्य के शुभारंभ के लिए लेबर ब्यूरो पिछले दो महीनों से पर्यवेक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चला रहा था।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि बहुत जल्द शेष तीन सर्वेक्षण यानी घरेलू कामगारों पर अखिल भारतीय सर्वेक्षण, पेशेवरों के माध्मय से सृजित रोजगार पर अखिल भारतीय सर्वेक्षण और परिवहन क्षेत्र में पैदा हुए रोजगार पर अखिल भारतीय सर्वेक्षण भी लेबर ब्यूरो लांच करेगा।
( AK आईएएनएस )