खालिस्तानी संगठनों ने दिशा को एक फ्रंट के रूप में इस्तेमाल किया : पुलिस

 दिल्ली पुलिस ने शनिवार को यहां की एक अदालत को बताया कि ‘टूलकिट’ साजिश भारत को बदनाम करने और हिंसा को भड़काने लिए रचा गया था, जिसके लिए पोएटिक जस्टिस फाउंडेशन और प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस ने जलवायु कार्यकर्ता दिशा  रवि का इस्तेमाल किया था। अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने अदालत को बताया, “अपनी भागीदारी को छिपाने के लिए पोएटिक जस्टिस फाउंडेशन और सिख फॉर जस्टिस ने दिशा रवि को फ्रंट के रूप में इस्तेमाल किया। ये संगठन खालिस्तानी आंदोलन से जुड़े हैं।”

रवि की जमानत याचिका पर तीन घंटे तक चली सुनवाई के दौरान यह टिप्पणी की गई। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र राणा ने 23 फरवरी तक के लिए फैसला सुरक्षित रख लिया है।

राजू ने अदालत को बताया, “टूलकिट के पीछे की वास्तविकता न केवल भारत को बदनाम करने, बल्कि हिंसा का कारण बनने के लिए एक भयावह डिजाइन है। वह केवल एक मोहरा थी।”

यह भी पढ़ें: सॉफ्ट हिन्दुत्व के सहारे कांग्रेस मिशन 2022 फतह करने की फिराक में जुटी

उन्होंने कहा कि रवि, सह-अभियुक्त निकिता जैकब और शांतनु मुलुक के साथ मिलकर किसानों के आंदोलन को अंतर्राष्ट्रीय बनाना चाहती थी।

आरोपी का प्रतिनिधित्व कर रहे अधिवक्ता सिद्धार्थ अग्रवाल ने अदालत को बताया कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि हिंसा के लिए ‘टूलकिट’ जिम्मेदार है।

अधिवक्ता सिद्धार्थ ने अदालत को आगे बताया कि एक प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस के साथ रवि को जोड़ने का कोई सबूत नहीं है।
 (आईएएनएस )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here