ईवीएम को दोष देना बंद करें : कार्ति चिदंबरम

कांग्रेस के प्रवक्ता उदित राज ने कहा था कि 'यहां तक कि अंतरिक्ष यान को भी जमीन से नियंत्रित किया जा सकता है, इसलिए ईवीएम को भी हैक किया जा सकता है।'

कार्ति चिदंबरम
कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम। (Twitter)

कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा कि चुनाव में हार के लिए ईवीएम को दोष देना बंद करना चाहिए। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “किसी भी चुनाव के जो भी परिणाम हो, ईवीएम को दोष देना बंद करना चाहिए। मेरे अनुभव में, ईवीएम प्रणाली मजबूत, सटीक और भरोसेमंद है।”

इससे पहले कांग्रेस के प्रवक्ता उदित राज ने कहा था कि ‘यहां तक कि अंतरिक्ष यान को भी जमीन से नियंत्रित किया जा सकता है, इसलिए ईवीएम को भी हैक किया जा सकता है।’

चुनाव आयोग ने इन दावों को खारिज किया है और कहा कि ईवीएम टेंपर प्रूफ है और इससे छेड़छाड़ नहीं की जा सकती।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने फेसबुक विज्ञापनों पर 61 लाख रुपये से अधिक खर्च किए

शुरुआती रूझानों में महागठबंधन को बढ़त हासिल हुई थी, लेकिन जैसे ही मतों की गिनती आगे बढ़ी, भाजपा राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती नजर आ रही है।(आईएएनएस)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here