कॉमेडी के दिग्गज ने अपने स्टैंड अप के दिनों को याद किया

जॉनी लिवर का नाम हास्य जगत के दिग्गज कलाकारों में लिया जाता है। जॉनी सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं और अपनी वीडियो और फोटोस को शेयर करते रहते हैं।

Actor Johny Lever
जॉनी लीवर, बॉलीवुड अभिनेता व हास्य कलाकार (Johny Lever, Facebook)

बॉलीवुड के दिग्गज हास्य कलाकार जॉनी लीवर ने शुक्रवार को अपने स्टैंड अप कॉमेडी के दिनों को याद किया। जॉनी लीवर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा किया, जिसमें वह बेल-बॉटम जींस पहने स्टेज पर परफार्मेस करते दिखाई दे रहे हैं।

उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, “पाटकर हॉल में फ्राइडे फील्स 1980। मेरे स्टैंड अप कॉमेडी का शुरूआती दौर।”

जॉनी के पोस्ट पर अभिनेता रणवीर सिंह ने अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त कीं।

उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा, “लिजेंड।”

यह भी पढ़ें: कब तक ट्विटर सच को छुपाता रहेगा?

वर्कफ्रंट की बात करें तो जॉनी जल्द ही वरुण धवन और सारा अली खान के साथ फिल्म ‘कुली नंबर 1’ में नजर आएंगे।(आईएएनएस)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here