किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज निकोलस पूरन ने गुरुवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में आईपीएल-13 का सबसे तेज अर्धशतक जमाया है। पूरन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले जा रहे मैच में महज 17 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया जो इस सीजन में सबसे तेज अर्धशतक है।
पूरन ने पंजाब की पारी के नौवें ओवर में चार छक्कों और एक चौके की मदद से 28 रन बना अपना अर्धशतक पूरा किया।
यह भी पढ़ें: रोहित के लिए उनकी मुंबई इंडियंस, “शानदार”
वैसे आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकार्ड लोकेश राहुल के नाम हैं जिन्होंने 14 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था। 15 गेंदों में यूसुफ पठान और 16 गेंदों में सुरेश रैना ने 50 रन बनाए हैं।
पूरन, क्रिस गेल, हार्दिक पांड्या, एडम गिलक्रिस्ट सहित कुल आठ बल्लेबाजों ने 17 गेंदों में अर्धशतक जमाए हैं।(आईएएनएस)